सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-03.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष_____
आज गंगा सप्तमी अर्थात गंगा उत्पत्ति दिवस शुभ पूजन मुहूर्त धार्मिक महत्व,पूजा विधि,व्रत कथा,प्रार्थना मंत्र और मां गंगा की आरती
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………. 03.05.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल………… …………… उत्तर
ऋतु……………………….ग्रीष्म
मास……………………….वैशाख
पक्ष……………………….शुक्ल
प्रतिपदा…….षष्ठी. प्रातः 7.52 तक / सप्तमी
वार……………………….शनिवार
नक्षत्र……पुनर्वसु. अपरा. 12.34 तक / पुष्य
चंद्रराशि……..मिथुन. प्रातः 6.37 तक / कर्क
योग………….. शूल. रात्रि. 1.40* तक / गंड
करण……………….तैत्तिल. प्रातः 7.52 तक
करण……….. गर. रात्रि. 7.28 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.55.08 पर
सूर्यास्त……………… सायं. 7.01.51 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13 06.43
रात्रिमान…………………….10.52.34
चंद्रोदय…………………10.52.45 AM पर
चंद्रास्त………………..1.01.33 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.12 से 10.50 तक(अशुभ)
यमघंट… अपरा. 2.07 से 3.45 तक(अशुभ)
गुलिक…………प्रातः 5.55 से से 7.33 तक
अभिजित……मध्या.12.02 से 12.55(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशा शूल………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार….. उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल –सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……………….मेष 18°2 भरणी 2 लू
सूर्य ………………मेष 18°38′ भरणी 2 लू
चन्द्र ………….मिथुन 29°37′ पुनर्वसु 3 हा
बुध ……………..मीन 24°8′ रेवती 3 च
शुक्र ……….. मीन 7°8′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
मंगल …………..कर्क 12°20′ पुष्य 3 हो
बृहस्पति ….वृषभ 27°33′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि ……….मीन 3°55′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ……….मीन 0°54′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …कन्या 0°54′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मेष …………….. 05:55 – 06:36
वृषभ ………….. 06:36 – 08:34
मिथुन …………..08:34 – 10:48
कर्क …………….10:48 – 13:05
सिंह …………….13:05 – 15:19
कन्या ……………15:19 – 17:32
तुला …………….17:32 – 19:49
वृश्चिक ………… 19:49 – 22:06
धनु…………… 22:06 – 24:10*
मकर………… 24:10* – 25:55*
कुम्भ ………….25:55* – 27:26*
मीन …………..27:26* – 28:54*
मेष ……………28:54* – 29:54*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 7.33 से 9.12 तक
चंचल…………अपरा. 12.28 से 2.07 तक
लाभ……………अपरा. 2.07 से 3.45 तक
अमृत…………..अपरा. 3.45 से 5.24 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……….सायं-रात्रि. 7.02 से 8.23 तक
शुभ……….. रात्रि. 9.45 से 11.07 तक
अमृत…..रात्रि. 11.07 से 12.28 AM तक
चंचल. रात्रि.12.28 AM से 1.50 AM तक
लाभ….रात्रि. 4.33 AM से 5.54 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
06.37 AM तक—-पुनर्वसु—-3——ह
___राशि मिथुन – पाया रजत्__
________________________________
12.33 PM तक—-पुनर्वसु—-4——ही
06.33 PM तक——-पुष्य—-1——हू
12.37 AM तक——-पुष्य—-2——हे उपरांत रात्रि तक——-पुष्य—-3——हो
__राशि कर्क – पाया रजत्___
________________________________
______आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष………………… गंगा सप्तमी
अन्य व्रत………….. वैशाख व्रत जारी है।
पर्व विशेष………………… आज नहीं है।
दिवस विशेष……………….गंगोत्पत्ति दिवस
दिन विशेष……………. प्रेस स्वतंत्रता दिवस
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय सूर्य दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….अपरा. 12.34 तक
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………….. 04.05.2025
तिथि…………वैशाख शुक्ला सप्तमी रविवार
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत…………..वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………….. आज नहीं है।
दिवस विशेष………. विश्व अग्नि शमन् दिवस
दिन विशेष………विश्व कोयला खनिक दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)… प्रातः 7.19 से रात्रि. 7.22 तक
खगोल विशेष………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……उदयात् अपरा. 12.54 तक
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….. आज नहीं है।
रविपुष्य योग…… उदयात् अपरा. 12.54 तक
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
आज गंगा सप्तमी अर्थात गंगा उत्पत्ति दिवस
शुभ मुहूर्त,महत्व,पूजा विधि,कथा,मंत्र और मां गंगा की आरती
गंगा सप्तमी के दिन स्नान और दान को विशेष महत्व दिया जाता है। बैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करने के बाद पित्तरों का तर्पण करने से उन्हें भी मुक्ति की प्राप्ति होती है तो चलिए जानते हैं गंगा सप्तमी 3.05.2025 को मनायी जायेगी। गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त,गंगा सप्तमी का महत्व,गंगा सप्तमी की पूजा विधि,गंगा सप्तमी की कथा,गंगा सप्तमी के मंत्र और मां गंगा की आरती।
गंगा सप्तमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
गंगा सप्तमी 3 मई को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगी और यह तिथि अगले दिन, 4 मई को सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगी। उदया तिथि के अनुसार,गंगा सप्तमी का पर्व 3 मई को मनाया जाएगा। दरअसल पंचाग का यह नियम है कि जिस तिथि में सूर्योदय होता है,उसे ही माना जाता है, इसलिए 3 मई को ही गंगा सप्तमी मनाई जाएगी।
गंगा सप्तमी का महत्व
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पहुंची थी। इसी कारण से इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती और जिस दिन गंगा जी पृथ्वीं पर अवतरित हुई वह दिन गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करने से मनुष्य के जीवन के सभी पाप धूल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान का शास्त्रों में बहुत अधिक महत्व बताया गया है। लेकिन इस दिन गंगा जी में डूबकी लगाने से मनुष्य अपने जीवन के सभी दुखों से मुक्ति पा जाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि गंगा जी में स्नान करने से दस पापों का हरण होकर अंत में मुक्ति मिलती है। इस दिन दान पुण्य को भी विशेष महत्व दिया जाता है। इस दिन किया दान कई जन्मों के पुण्य के रूप में मनुष्य को प्राप्त होता है।
गंगा सप्तमी पूजा विधि
1.गंगा सप्तमी के दिन साधक को सुबह प्रात: काल जल्दी गंगा तट पर जाकर गंगा नदी में स्नान करना चाहिए।
2. इसके बाद उसे मां गंगा को पुष्प अर्पित करने चाहिए और गंगा नदी के तट पर दीपक प्रजवल्लित करना चाहिए।
3. दीपक प्रज्वल्लित करने के बाद गंगा सप्तमी की कथा सुने या पढ़ें।
4. किसी योग्य पुरोहित के माध्यम से गंगा नदी के घाट पर अपने पितरों का तर्पण करना चाहिए।
5. इसके बाद किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को अपने पितरों के नाम से दान अवश्य देना चाहिए।
6.दान देने के बाद गाय को भोजन अवश्य कराएं। क्योंकि गाय में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है।
7. इसके बाद शाम के समय फिर से गंगा घाट पर जाए।
8 गंगा घाट पर जाने के बाद फिर से गंगा जी का विधिवत पूजन करें।
9.पूजन करने के बाद मां गंगा की आरती उतारें।
10. इसके बाद मां गंगा से अपने पापों के लिए श्रमा अवश्य मांगे।
गंगा सप्तमी की कथा
गंगा सप्तमी के विषय में जो कथा प्रचलित है वह इस प्रकार है। एक बार गंगा जी तीव्र गति से बह रही थी। उस समय जह्नु भगवान के ध्यान में लिन थे। उस समय गंगा जी भी अपनी गति से वह रही थी । उस समय जह्नु ऋषि के कमंडल और अन्य सामान भी वहीं पर रखा था । जिस समय गंगा जी जह्नु ऋषि के पास से गुजरी तो वह उनका कमंडल और अन्य सामान भी अपने साथ बहा कर ले गई जब जह्नु ऋृषि की आंख खुली तो अपना सामान न देख वह क्रोधित हो गए। उनका क्रोध इतना गहरा था कि अपने गुस्से में वे पूरी गंगा को पी गए। जिसके बाद भागीरथ ऋृषि ने जह्नु ऋृषि से आग्रह किया कि वह गंगा को मुक्त कर दें।जह्नु ऋृषि ने भागीरथ ऋृषि का आग्रह स्वीकार किया और गंगा को अपने कान से बाहर निकाला। जिस समय घटना घटी थी । उस समय वैशाख पक्ष की सप्तमी थी । इसलिए इस दिन से गंगा सप्तमी मनाई जाती है। इसे गंगा का दूसरा जन्म भी कहा जाता है।अत: जह्नु की कन्या होने की कारण ही गंगाजी को ‘जाह्नवी’ कहते हैं।
गंगा सप्तमी के मंत्र
1.गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती।
नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।।
2.गंगागंगेति योब्रूयाद् योजनानां शतैरपि ।
मुच्यते सर्व पापेभ्यो विष्णुलोकं सगच्छति। तीर्थराजाय नमः
3.गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम् ।
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम् ।।
4.ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम: ||
मां गंगा की आरती
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
चंद्र सी ज्योति तुम्हारी, जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि हो तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
एक बार जो प्राणी, शरण तेरी आता।
यम की त्रास मिटाकर, परमगति पाता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
आरति मातु तुम्हारी, जो नर नित गाता।
सेवक वही सहज में, मुक्ति को पाता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। अगर आपका साथी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांच का अनुभव करेंगे। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता। आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने साथी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दीर्घावधि लाभ के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हद तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
अब तक अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का भी सही समय है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ पल होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका तेज़ी से काम करना आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। जिन दोस्तों से अरसे से मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है। अपने दोस्तों को पहले ही इत्तला कर दें कि आप आ रहे हैं, नहीं तो काफ़ी वक़्त ख़राब हो सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर करें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को मन से महसूस कर पाएंगे। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ____________________________


















Leave a Reply