विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या राम मंदिर के लिए निकला शोभायात्रा , राम भक्तो ने किया दर्शन
सुमित द्विवेदी प्रयागराज
(कौंधियारा प्रयागराज) विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा गुजरात के अहमदाबाद से 7 मार्च को आयोध्या के लिए रवाना हुआ। बताया जाता है कि इस नगाड़ा को डबगर समाज के लोगो द्वारा इसे बनाया गया है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के रीवा से नगाड़ा शोभायात्रा में सैकड़ो राम भक्त व वाहनों की कतार के साथ चाकघाट ,नारी बारी, जारी कस्बा समेत अन्य जगह राम भक्त एकत्रित होकर पुष्प वर्षा करके श्री राम के जयकारों के साथ पूजा ,अर्चना करके नगाड़ाशोभायात्रा का दर्शन किया और दिए जा रहे प्रसाद को ग्रहण किया। काफी संख्या में एकत्रित महिलाओं एवं बुर्जगों ने नगाड़ा शोभायात्रा को देखकर उत्सुक दिखे। इस शोभा यात्रा को जारी से सकुशल गुजरवाने के लिए चौकी इंचार्ज जारी विपिन कुमार वर्मा निरंतर अपने पुलिस बल के साथ सड़क पर व्यवस्था का जयजा लेते हुए नज़र आये। इस दौरान लाल मणि तिवारी ,बीरेंद्र जी जायसवाल, बबलू जितेन्द्र केसरवानी,रंजीत गुप्ता, अशोक केशरवानी, अनय केसरवानी,सुमित द्विवेदी (प्रियांशु पंडित पत्रकार),पत्रकार रोहन केसरवानी, विपिन केसरवानी, डब्लू, फूलचन्द गुप्ता समेत अन्य सैकडो की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।















Leave a Reply