सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
बुधवार को माकपा कार्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का तहसील सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष गौरव द्वारा झण्डारोहण व शहीद वैदिका, शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर क्रांतिकारी जोश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सम्मेलन में उपस्थित पर्यवेक्षक व मुख्य वक्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सम्मेलन के पर्यवेक्षक व एसएफआई जिला उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी ने संगठन की भूमिका, दिशा और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव, स्कूल और कॉलेजों में सक्रियता बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल बारूपाल, माकपा तहसील सचिव मुखराम गोदारा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव सीमा जैन,जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा,पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी,सोम शर्मा,जावेद बेहलीम मौजूद रहे। वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता,छात्र हितों की रक्षा और सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष की दिशा में गंभीर विचार साझा किए। सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष पद का दायित्व जगदीश प्रसाद रेगर को तथा प्रतीक शर्मा को सचिव पद का दायित्व दिया गया है। सुमित्रा तुनगरिया व अकरम काजी को उपाध्यक्ष, जितेंद्र व कैलाश मेघवाल को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा तालीम,थानाराम,सुनील घोटिया,आरती चौहान,शौकीन सहित 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। संगठन की सरंक्षक कमेटी बनाई गई है। जिसमे मुकेश ज्याणी गौरव सुभाष जावा,गोपी पूनिया विजयपाल भुवाल बीरबल पूनिया सहित विवेक लावा को जिम्मेदारी दी गई है। सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिनमें श्रीडूंगरगढ़ में खेल मैदान की मांग, भगत सिंह चौक का सौंदर्यकरण, शिक्षा और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विरोध,नशे के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई नव निर्वाचित सचिव प्रतीक शर्मा ने घोषणा की कि आगामी 8 मई को भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने और पार्क के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर एसएफआई उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि यह संघर्ष छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र की जागरूकता और विकास का प्रतीक बनेगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिनमें इरफान,हर्ष शर्मा,सुरेंद्र लूना,समीर,रितिक,ममता मेघवाल,साजिद काजी अनिल तोलियासर,आमिर खोखर,आदुराम बाना शामिल रहे। इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया कि संगठन एक नई ऊर्जा और मजबूत संकल्प के साथ भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार है।





















Leave a Reply