Advertisement

लखीमपुर : जनपद में अवैध वन/वृक्ष कटान के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिली बड़ी सफलता

www.satyarath.com

रिपोर्टर विवेक पाण्डेय

सत्यार्थ नयुज

लखीमपुर खीरी

satyarath.com

    प्रेस नोट दिनांक 12.03.2024

थाना मझगई,जनपद खीरी श्रीमान् पुलिस अधीक्षक खीरी श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा द्वारा संपूर्ण जनपद में अवैध वन/वृक्ष कटान के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी श्री नेपाल सिंह महोदय के सन्निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्रधिकारी पलिया श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक मझगई के कुशल नेतृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभि0 इजाज पुत्र शब्बीर नि0 ग्राम लोधपुरवा मजरा खैराना थाना मझगई खीरी उम्र करीब 40 वर्ष एक ट्रक रजि0 न0 PB 05 AN 4141 ले जाते हुए एक एक ट्रक आम की हरी लकड़ी मय ट्रक रजि0 नं0 PB 05 AN 4141 बरामद हुई। दिनांक 11/03/2024 को समय 19.05 बजे बल्लीपुर तिराहा, पेट्रोल पम्प के पास, बहद ग्राम खैराना से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 75/2024 धारा उ0प्र0 4/10 ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम व 207 MV ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा वाहन ट्रक रजि0 नं0 PB 05 AN 4141 को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 में सीज किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

इजाज पुत्र शब्बीर नि0 ग्राम लोधपुरवा मजरा खैराना थाना मझगई खीरी

बरामदगी का विवरणः-

एक ट्रक आम की हरि लकड़ी मय ट्रक रजि0 न0 PB 05 AN 4141 व 207 MV ACT

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 75/2024 धारा उ0प्र0 4/10 ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:

1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह

2. का0 दीपक कुमार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!