सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। रतनगढ़ माता मार्गसिंध नदी पर 62 करोड़ की लागत से बना पुल सांसद विधायक ने जनता को किया समर्पित
दतिया। गत वर्ष अगस्त 2021 को पुल बहने के बाद से रतगनढ़ माता मंदिर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 किलोमीटर का फेरा अथवा नदी से होकर जाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सोमवार को नया पुल जनता को समर्पित हो गया। हालांकि पुल का औपचारिक उद्घाटन 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बर्चुअल तरीके से कर दिया गया था। आज सोमवार को रतनगढ माता मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कटारे, सांसद संध्या राय, विधायक प्रदीप अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र विधौलिया द्वारा विधिवत पूजा के बाद पुल जनता को समर्पित कर दिया। पहले दिन पैदल एवं दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रारंभ कर दी गई। तीन दिन बाद यानि 15 मार्च से पुल पर चार पहिया वाहनों को जाने की अनुमति होगी। सोमवार की सुबह रतनगढ़ माता मंदिर के रास्ते में बने पुल की पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। इस बावत सबसे पहले अतिथियों ने माता मंदिर पर पहुंचकर दर्शन किए और माई से पुल के प्रारंभ होने का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर के पुजारी पं. राजेश कटारे द्वारा पुल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की कार्यक्रम में मौजूद सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि पुल का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्चुअल तरीके से कर चुके थे। क्षेत्रवासियों की इच्छा थी कि पूजन के उपरांत नही पुल से लोगों की आवाजाही हो इसके लिए दोनों ओर जाली लगाकर फिलहाल इसे रोका गया था। सोमवार को माई के आर्शीवाद एवं पूजा अर्चना उपरांत पुल को आमलोगों के लिए समर्पित किया गया है। अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी से पुल पर बड़े वाहनों का निकलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर सांसद संध्या राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधौलिया, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिह चैहान, राजेश दांतरे, अनूप दांतरे, लवकुश सिह गुर्जर, रमाशंकर पाठक, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।

















Leave a Reply