डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चन्द्रकार होंगी पेंड्रारोड की नई एसडीएम, कलेक्टर ने जारी किया आदेश,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों के कार्य विभाजन में फेरबदल करते हुए नया आदेश जारी किया है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चन्द्राकर को पेंड्रारोड अनुभाग की नई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, सुश्री चन्द्रकार को पूर्व में सौंपे गए सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दायित्वों से मुक्त करते हुए पेंड्रारोड अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं जिला सत्कार अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित बैक को उनके वर्तमान कार्यों से मुक्त करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन), जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है। यह प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


















Leave a Reply