सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया
आज गौशाला के भामाशाह दिवंगत गंगाविशन मूंधड़ा दुलचासर थाने महाराष्ट्र मुंबई का पूरा परिवार गो पूजन हेतु गौशाला में पधारे। दिवंगत भंवरलाल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी मूंधड़ा, मोतीलाल मूंधड़ा धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी मूंधड़ा नंदकिशोर मूंधड़ा व धर्मपत्नी श्रीमती कांता देवी मूंधड़ा एवं सुपुत्र रोशन कुमार मूंधड़ा पुत्रवधू रश्मि मूंधड़ा पौत्र शिवांश पोत्री मायरा सहित पुरे परिवार के साथ गौशाला पधारकर मूंधड़ा परिवार ने सर्वप्रथम गौमाता का पूजन कर गौ दान किया। गौ दान के उपलक्ष में भामाशाह ने ₹21000 की पावन राशि समर्पित कर गौ दान का सौभाग्य प्राप्त किया तत्पश्चात गौ माताओं को शीतल तरबूज सेवा समर्पित पुण्य अर्जित किया मोतीलाल एवं नंदकिशोर ने गौशाला का अवलोकन किया। गौशाला कमेटी के मालाराम सारण,किशोर सिंह राठौड,ओमसिंह भाटी आदि ने भामाशाह परिवार दुपट्टा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान करते हुए आभार जताया।