सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.एक ही कमरे में बुजुर्ग और नाबालिग मिले फंदे से लटके
बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी हे। जहां पर एक ही कमरे में दो शव मिले है। जिनमें एक बुजुर्ग है तो दूसरी नाबालिग लड़की है। घटना नोखा थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दोनो शव एक कमरे में मिले है। इस सम्बंध में थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कमरे में फंदे से लटके दो शव मिले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। थानाधिकारी ने बताया कि एक बुजुर्ग है और दूसरी नाबालिग लड़की है। घटना देर रात की है। फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और टीमें जांच में जुटी है।
2.खेत मे काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी हुई मौत।
खेत मे काम करते समय अचानक तबीयत खराब होने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पूगल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्म्बंध में ओझावाली निवासी बुड़सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई बलवंत सिंह खेत में कृषि से जुड़ा कार्य कर रहा था। इस दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। अंदेशा जताया जा रहा है कि मिर्गी या अटैक के कारण मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.खड़ी बाइक और दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
अज्ञात वाहन द्वारा खड़ी बाइक और दो युवकों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच-11 सालासर टोल के पास 15 अप्रैल की सुबह 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में कानाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक के पास खड़े डूंगरराम और मेघराज के चोटें आयी। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान डूंगरराम की मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.जलाशय पर नहाने गए 18 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत।
जामसर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय एक युवक सुधीर पुत्र धनपालसिंह राजपूत की जलाशय में डूबने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई राहुल निवासी चचोरा, बदनपुर यूपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई खारा स्वास्तिक प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार को वह खारा जलाशय में नहाने गया। जहां पांव फिसल जाने से वह जलाशय में गिर गया और पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी रवि कुमार को दे दी है।
5.सर्पदंश से महिला की मृत्यु,परिवार में छाया मातम
क्षेत्र के गांव सातलेरा में मंगलवार सुबह एक खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतका 50 वर्षीया शांति देवी (पत्नी गोपालराम मेघवाल) सुबह अपने खेत में कृषि कार्य कर रही थीं,तभी अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन तत्काल शांति देवी को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर आये,जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान शांति देवी ने दम तोड़ दिया। महिला की मृत्यु की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के पुत्र भोमाराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। दुःखद घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।