सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज सुजानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे जहां श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक रहे किशनाराम नाई आवास बाड़ी जाकर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पूर्व विधायक स्वर्गीय नाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नाई के परिजनों को सांत्वना दी ।
स्वर्गीय विधायक के आवास पर केंद्रीय मंत्री के साथ विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार विधायक ताराचंद सारस्वत पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद गिरि गोस्वामी भाजपा नेता किशना राम गोदारा भंवरलाल बाना हेमनाथ जाखड़ जगदीश गुर्जर रजत आसोपा शिव रतन तावनिया मोहन स्वामी चंद्रप्रकाश बारूपाल सहीराम जाट के के जांगिड़ सत्यनारायण स्वामी महेश राजोतिया भवानी ताँवनिया रामसिंह जागीरदार विक्रम सिंह शेखावत भरत शेखावत नवरत्न राजपुरोहित सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विजिटर बुक में स्वर्गीय किशना राम नाई के बारे में अपने विचार साझा किए और एक जन नेता बताया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-मंत्री मेघवाल ने नाई के परिवार की महिलाओं व बच्चियों को भी घर के अंदर जाकर सांत्वना दी।