सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* कश्मीर और देश को जल्द ही हाईटेक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के कटरा-सांगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है। इस खंड में चिनाब रेलवे ब्रिज शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
*2* दिल्ली पहुंचे राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तेजस्वी से सीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे
*3* रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, जमीन सौदे मामले में किया तलब, बोले- ‘मेरे खिलाफ एजेंसी का हो रहा दुरूपयोग
*4* ‘ममता दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं…’ बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने दिया बयान- लातों के भूत बातों से नहीं मानते
*5* दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है, बंगाल में दंगाइयों को खुली छूट क्यों, बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने ममता को घेरा
*6* राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप खाचरियावास के घर में ED की रेड, PACL घोटाले में बड़ी कार्रवाई,सरकार डरे,हम नहीं डरेंगे;ED की रेड पर खाचरियावास का पलटवार, बीजेपी पर जमकर बरसे
*7* तमिलनाडु: केंद्र से तनातनी के बीच स्टालिन ने की राज्य के लिए अधिक स्वायत्तता की वकालत, तीन सदस्यीय समिति गठित
*8* बेलगावी में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित; रूट बहाली का काम तेजी से जारी,दुर्घटना बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने ट्रैक पर हुई। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी
*9* फीस बढ़ाई तो भुगतना होगा अंजाम; दिल्ली स्कूलों को सीएम रेखा गुप्ता की चेतावनी, एक पर ऐक्शन की तैयार
*10* मानसिक बीमार निकला सलमान को धमकी देने वाला शख्स, मुंबई पुलिस ने गुजरात से धरा
*11* दो रूट से होगी बाबा बर्फानी की यात्रा, बाबा अमरनाथ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 600 से ज्यादा बैंकों में ऑफलाइन सुविधा
*12* भारत में तेजी से बढ़ रही तोंद, ये रईसी नहीं बीमारी का संकेत, Pot Belly पर नई स्टडी ने किया सतर्क, The Lancer की ताज़ा स्टडी बताती है कि 2021 में भारत में 180 मिलियन लोग मोटापे से जूझ रहे थे और 2050 तक यह संख्या 450 मिलियन तक पहुंच सकती है, इसको आसान भाषा में कहें तो देश की एक- तिहाई आबादी के सामने तोंद बड़ी समस्या बनने वाली हैं
*13* आज 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बिहार में बिजली गिरने से 4 की मौत, राजस्थान में लू, बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर
*14* महंगाई में राहत, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं, मार्च में थोक महंगाई 2.38% से घटकर 2.05% पर आई, यह चार महीने में सबसे कम
*15* SBI का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ, अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, EMI कम हो जाएगी
*16* भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी, सेंसेक्स करीब 1600 अंकों के साथ और निफ्टी करीब 500 की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार
*==============================*