सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह गोसेवी हरि किशन सारस्वत धर्मपत्नी श्रीमती संगीता देवी सारस्वत खारड़ा हाल बीकानेर कोलकाता ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दोनों ने गौसेवा का शुभ संकल्प लेते हुए गौ माताओं के लिए छाया हेतु एक “टीन शेड निर्माण” के लिए 101101रू (एक लाख एक हजार एक सो एक रूपये)की पावन राशि समर्पित करने का शुभ संकल्प लिया है 11000 रुपए की पावन राशि से गौ माताओं को आज “ठंडे मीठे सरबती तरबूज” समर्पित करने का शुभ संकल्प लिया एवं “एक पिकअप 51 मण गेहूं तुड़ी” का चारा दान का शुभ संकल्प लिया है। अपने दांपत्य जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर गौसेवा का शुभ संकल्प लेकर आध्यात्मिक एवं सनातन संस्कृति को मानते हुए वैवाहिक वर्षगांठ मनाई है। जो की अद्भुत है अनुकरणीय है। गौशाला कमेटी ने खुशहाल दांपत्य जीवन एवं वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाइयां दी। कमेटी के सदस्य ने बताया कि भामाशाह परिवार गौशाला से जुड़ा है एवं सर्वप्रथम जब पधारे थे तब अर्धांगिनी श्रीमती संगीता देवी ने गौ माताओं के लिए एक बहुत बड़ा “टीन शेड” समर्पित किया था गौशाला विकास हेतु “भूमि का भी दान” किया गया था। एवं आज भी गौ सेवा भाव से गौशाला से जुड़े हैं भामाशाह की गौ भक्ति को वंदन करते हुए गौशाला कमेटी ने सदेव स्वस्थ व आनंदित रहने की मंगल कामना करते हुए आभार जताया।