ब्रेकिंग न्यूज़

पहली बार अकबरपुर थाना अध्यक्ष सुपर कॉप एक्शन मूड में देखने के लिए मिला, अंदर बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियानमरवाही थाना परिसर के सामने से अवैध कब्जे को हटाने से संबंधित शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में…नेशनल हाइवे पर युवाओं की अनोखी पहल, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गायों के लगाए रेडियम पट्टेअभिभाषक संघ ने पीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पढ़े पूरी खबरजीव दया : बेजुबान परिंदो के लिए निजी खर्च से परिंडे बांधकर कर रहे दाना-पानी की व्यवस्था, जिम्मेदारी देकर दिला रहे संकल्पप्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तारबजाज पावर प्लांट के ठेकेदार पॉल्युशन बोर्ड के नियमो के विरुद्ध कर रहे काम !युवा संगमजिला स्तरीय रोजगार व स्वरोजगार कार्यक्रम हुआ संपन्नहमला सम्पूर्ण मानवता पर एक गहरा आघात है: एडवोकेट राजकुमारलैंड रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर पटवारी हड़पना चाहता था किसान की बेशकीमती जमीनशाम देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथकीटनाशक चढ़ने से 35 वर्षीय युवक की मौत,सोनभद्र -अधिवक्ता पुत्र के हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस–राकेश शरण मिश्रपहलगाम हमला: आतंकवादियों ने जिन 28 लोगों की गोली मारकर हत्या ,17 घायल..पहलगाम टेरर अटैक की पढ़ें एक-एक डिटेल

15 अप्रैल 2025 मंगलवार,आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-15.04.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष____

माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का महत्व एवं परिचय
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण__
__________________________________
आज दिनांक……………..15.04.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्…………………. 2082
शक संवत्…………………….1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल……………………….. उत्तर
ऋतु……………………… …बसंत
मास………………………… वैशाख
पक्ष……………………….. कृष्ण
तिथि…. द्वितीया. प्रातः 10 .56 तक / तृतीया
वार……………………… मंगलवार
नक्षत्र..विशाखा. रात्रि. 3.11* तक / अनुराधा
चंद्रराशि……. तुला. रात्रि. 8.27 तक / वृश्चिक
योग….. सिद्धि. रात्रि. 11.31 तक / व्यतिपात्
करण……………..गर. प्रातः 10.56 तक
करण.. वणिज. रात्रि.12.08 तक /विष्टि(भद्रा)
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.10.11 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.53.03 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….12.42.51
रात्रिमान-घं.मि.से…………….11.16.12
चंद्रास्त………………..7.11.42 AM पर
चंद्रोदय……………….9.06.06 PM पर
राहुकाल..अपरा. 3.42 से 5.18 तक(अशुभ)
यमघंट…..प्रातः 9.21 से 10.56 तक(अशुभ)
गुलिक……..अपरा. 12.32 से से 2.07 तक
अभिजित…… मध्या.12.06 से 12.57(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………..आज नहीं है।
दिशा शूल………………….. उत्तर दिशा
दोष परिहार……. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं। और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ………………मेष 0°27′ अश्विनी 1 चु
सूर्य ………………..मेष 1°6′ अश्विनी 1 चु
चन्द्र ………… तुला 22°56′ विशाखा 1 ती
बुध ………… मीन 5°1′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र * ……… मीन 0°31′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………. .कर्क 4°32′ पुष्य 1 हु
बृहस्पति ……. वृषभ 24°6′ मृगशीर्षा 1 वे
शनि …………. मीन 2°0′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……… .मीन 1°51′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * … कन्या 1°51′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मेष ………………….06:10 – 07:47
वृषभ……………….. 07:47 – 09:44
मिथुन ……………….09:44 – 11:58
कर्क …………………11:58 – 14:16
सिंह …………………14:16 – 16:30
कन्या ……………….16:30 – 18:43
तुला …………………18:43 – 20:59
वृश्चिक ……………….20:59 – 23:16
धनु ………………….23:16 – 25:21*
मकर ………………25:21* – 27:06*
कुम्भ ………………27:06* – 28:36*
मीन ……………….28:36* – 30:05*
मेष ………………..30:05* – 30:09*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………..प्रातः 9.21 से 10.56 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.56 से 12.32 तक
अमृत…………अपरा. 12.32 से 2.07 तक
शुभ…………..सायं..3.42 से 5.18 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ…………रात्रि. 8.18 से 9.42 तक
शुभ…….रात्रि. 11.07 से 12.31 AM तक
अमृत. रात्रि.12.31 AM से 1.56 AM तक
चंचल…रात्रि. 1.56 AM से 3.20 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

06.58 AM तक—-विशाखा—-1—–ती
01.42 PM तक—-विशाखा—-2——तू
08.27 PM तक—-विशाखा—-3——ते

__राशि तुला – पाया ताम्_
________________________________
03.11 AM तक— विशाखा—-4——तो उपरांत रात्रि तक—-अनुराधा—-1—–ना

_राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_
________________________________
_आज का दिन__
_______________________________
व्रत विशेष…………………….नहीं है।
अन्य व्रत………… वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………………नहीं है।
दिन विशेष…………….. ..विश्व कला दिवस
दिन विशेष………………….हिमाचल दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…रात्रि.12.08* से शेष रात्रि तक
खगोल विशेष………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………..16.04.2025
तिथि…………..वैशाख कृष्णा तृतीया बुधवार
व्रत विशेष….वैशाखी चतुर्थी(चंद्रो.रात्रि 9.06)
अन्य व्रत………. वैशाख स्नान व्रत जारी है
पर्व विशेष…………………..नहीं है।
दिन विशेष……………… विश्व आवाज दिवस
दिन विशेष……………… हाथी बचाओ दिवस
पंचक………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………….. अपरा.1.18 तक
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् रात्रि. 5.55* तक
अमृ.सि.योग……… उदयात् रात्रि. 5.55* तक
सिद्ध रवियोग……………… आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का महत्व एवं परिचय

हमारे देश में 52 शक्‍तिपीठ हैं, इन शक्‍तिपीठों में कुछ मंदिर ऐसे हैं, जहां देश भर के तांत्रिक तंत्र साधना करने पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मंदिर है राजस्‍थान के बांसवाड़ा में स्‍थापित मां त्र‍िपुर सुंदरी मंदिर. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर, गृह मंत्री अम‍ित और अटल ब‍िहारी वाजपेयी तक,कई राजनेता,राजयोग द‍िलाने वाली माता के मंद‍िर के दर्शन करने आ चुके हैं। इसे ‘तुरताई मंदिर’भी कहा जाता है।

चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके हैं ज‍िनमें माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है। देवी भागवत पुराण में 108 और दुर्गा सप्तशती और तंत्र चूड़ामणि में मां के शक्तिपीठों की संख्या 52 बताई गई है। इन्‍हीं शक्‍तिपीठों में से एक है बांसवाड़ा का त्र‍िपुर सुंदरी मंदिर नवरात्र के द‍िनों में इस मंदिर में देश भर के तांत्रिक पूजा करने यहां आते हैं। तांत्र‍िक अपनी स‍िद्ध‍ि पूरी करने के ल‍िए माता की ही पूजा करते हैं। तंत्र-मंत्र की ज‍ितनी भी पूजाएं होती हैं,वो इस चमत्‍कारिक मंदिर में सालों से होती आ रही हैं। इस मंद‍िर को राजयोग देने वाला मंदिर भी कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर,गृह मंत्री अम‍ित शाह और अटल ब‍िहारी वाजपेयी तक,कई राजनेता,राजयोग द‍िलाने वाली माता के मंद‍िर के दर्शन करने आ चुके हैं। आइए बताते हैं ऐसा क्‍यों कहा जाता है।

राजस्‍थान के बांसवाड़ा के उमराई गांव में त्र‍िपुर सुंदरी का ये मंदिर तंत्र-मंत्र की पूजा के ल‍िए जाना जाता है। वहीं स्‍थानीय लोग इस मंदिर को तुरताई माता मंदिर के नाम से भी जानते हैं। क्‍योंकि ऐसी मान्‍यता है कि यहां जो भी मां से मांगता है,उसकी इच्‍छा तुरंत ही पूरी हो जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि मुस्‍ल‍िम आक्रांता महमूद गजनवी ने इस मंदिर को भी तोड़ा था लेकिन मंदिर से लोगों ने मां की प्रतिमा को पहले ही बाहर निकाल ल‍िया था मुख्य मंदिर के दरवाजे चांदी के बने हैं और यहां मां त्र‍िपुरा सुंदरी की प्रतिमा उग्र भाव में है।

मां भगवती त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति अष्टदश यानी अठारह भुजाओं वाली है। मूर्ति में माता दुर्गा के 9 रूपों की प्रतिकृतियां अंकित हैं। इस मंदिर में हर द‍िन मां का 3 बार रूप बदला जाता है और हफ्ते के सातों द‍िन माता को तीन रूपों में सजाया जाता है। सुबह मां कुमार‍िका,दोपहर में यौवना और संध्‍या काल में प्रौढ़ रूप में नजर आती हैं। यानी जब आप इस मंदिर में मां के दर्शनों के लि‍ए जाएंगे तो वह अलग-अलग रूपों में आपको नजर आएंगी।

इस मंदिर को राजयोग देने वाला मंदिर कहा जाता है। देश के बड़े-बड़े राजनेता इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं। क्‍योंकि ऐसी मान्‍यता है कि मां त्र‍िपुरा सुंदरी के आर्शीवाद से सत्ता का सुख म‍िलता है। राजस्‍थान के इस मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल,पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी,हरिदेव जोशी,अमित शाह अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे समेत कई राजनेताओं ने माथा टेका है।

शास्त्रों के अनुसार भगवान श‍िव मां सति के शव को लेकर ब्रह्मांड में घूम रहे थे,तब भगवान व‍िष्‍णु ने भगवान श‍िव का मोह भंग करने के लि‍ए,अपने सुदर्शन चक्र से माता के शरीर का व‍िच्‍छेदन क‍िया था तब मां सति का मस्‍तिष्‍क इसी जगह ग‍िरा था जहां ये मंदिर बना है। इस पीठ की तांत्र‍िकों में बहुत मान्‍यता है। असम के कामाख्‍या और कोलकाता के दक्षिण काली मंदिर की तरह ही इस मंदिर में भी तंत्र पूजा की जाती है।

जहां तांत्रि‍क इस मंदिर में तंत्र-मंत्र साधना के लि‍ए आते हैं। वहीं दूसरी तरफ सामान्‍य लोग संतान प्राप्‍त‍ि और पार‍िवारिक सुख की प्राप्‍ति के लि‍ए मां के दर्शन करने आते हैं।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का कारण बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज कुछ भी सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी का साथ नसीब होगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में भागीदारी करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

ईश्वर ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ दिया है- इसलिए इनका भरपूर उपयोग कीजिए। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

प्रकृति ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ दिया है- इसलिए इनका भरपूर उपयोग कीजिए। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज एक भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और उन्नति संभव नज़र आ रही है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा उपयोग करना चाहिए। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज का रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आप बेकार की बात पर बहस करके अपनी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा महत्व देता हुआ नज़र आ सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज आपकी सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसूस स कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म,ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ________________________________

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+26
Thu
Fri
Sat
Sun
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    19:43