सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.अचानक आया साइलेंट अटेक टैक्सी में ही हो गई 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़े खबर
कोटगेट थाना क्षेत्र में एक 39 वर्षीय टैक्सी चालक की अचानक मौत की खबर सामने आई है। घटना 11 अप्रैल को अर्चना कलर लैब के पास की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र संदीप मेघवाल निवासी खारा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मणराम,जो कि टैक्सी चलाते थे,दोपहर के समय हेड पोस्ट ऑफिस के पास अपनी टैक्सी में अचेत अवस्था में पाए गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद साइलेंट अटैक से मृत्यु होना बताया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2.आठ साल के बच्चे के सीने में आर-पार हुआ गाय का सींग, मौत, भाई के साथ स्कूल से लौट रहा था
एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय मासूम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा निवासी प्रहलाद चंद का आठ वर्षीय पुत्र पिंटू कसोटिया अपने बड़े भाई राहुल के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और दांतली स्थित स्कूल से दोपहर करीब 1.30 बजे घर की ओर जा रहे थे। घटना नौ अप्रेल की है और पिता ने कल केस दर्ज कराया है। जैसे ही वे घर की तरफ आ रहे थे 200 फीट रोड पर पहुंचे,मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल काफी तेज गति में थी और अचानक सड़क के किनारे खड़ी एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठा पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। गाय का सींग सीधे उसके सीने में घुस गया। तेज गति के कारण मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। घायल पिंटू को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश,इलाज के दौरान उसी रात करीब 11.30 बजे पिंटू ने दम तोड़ दिया। बच्चे के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पिता प्रहलाद चंद ने रामनगरिया थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने और तेज गति को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।
3.जामसर थाना इलाके में जहर खाने से विवाहिता की मौत
जामसर थाना इलाके में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका के पिता जलालसर निवासी महबूब शाह की ओर से पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी जलालसर निवासीके साथ हुई थी। शादी के बाद से पति दहेज के लिए तंग-परेशान कर रहा था। उसकी बेटी गुरुवार शाम को पीहर से ससुराल गई थी। तब पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। बेटी का ससुराल नजदीक है। शोर-शराबा सुन कर वहां पहुंचा तो युवक ने कहा कि उसको जहर पिला दिया है। तब उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी मौत हो गई।
4.शोरुम से गायब हुआ सोना, दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। किशन ज्वैलर्स एंड संस शोरुम से सोना गायब होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिव कुमार सोनी ने प्रमोद सोनी व शांगीलाल माली के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। शिव कुमार सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके शोरुम में से कारीगर प्रमोद सोनी, शांगीलाल माली द्वारा सोना गायब कर दिया। जिसके पेटे 41 लाख मूल उससे लिया हुआ है और ब्या अलग है। परिवादी ने रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि कारीगर प्रमोद सोनी द्वारा उसके शोरुम का शांगीलाल माली के पास गिरवी रखा माल बरामद करवाया जाए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर प्रमोद सोनी व शांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त बंडल सहित पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटरसाईकिल भी जब्त की है। यह कार्रवाई महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में की गई। जहां पुलिस ने पंजाब निवासी गुरजंट सिंह व अजय सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 17.925 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बंडल व एक मोटरसाईकिल बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच लूणकरणसर थानाधिकारी द्वारा की जाएगी।
6.शहर की इस कॉलोनी में चोरी की वारदात
बीकानेर। कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात अरुण कुमार के मकान में हुई है। इस संबंध में अरुण कुमार ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि पांच अप्रैल की रात को उसके मकान में चोरी हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को सौंपी है।
7.खेत से जिप्सम निकाल ले गए,पटवारी ने दर्ज कराया केस
बीकानेर। खेत में अवैध रूप से जिप्सम का खनन करने का मामला जिले के रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला तंवरवाला हल्का पटवारी हरिश सारस्वत ने आईसीएम (इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड) के खिलाफ दर्ज कराया है। पटवारी ने रिपोर्ट में बताया कि रामस्वरुप पुत्र रामप्रताप कुम्हार चक 20 एसएमडी जगासर के खेत में से आईसीएल (इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड) कंपनी द्वारा बिना सहमति प्राप्त किये अवैध जिप्सम का खनन कर लिया गया। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी राकेश स्वामी द्वारा की जा रही है।
8.सोलर कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट, सोने की चेन छीनी
बीकानेर। सोलर कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट करना व सोने की चेन छीनने का मामला छतगरढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में लाखुसर स्थित सोलर आरटीएस कंपनी के मैनेजर तनूज व्यास ने धोलेरा निवासी गजेन्द्र सिंह, चैनसिंह, पंकजसिंह, रेवंतसिंह, मुकेश नाई, देवराज, गणेश भादू, रामूनाथ, रतनसिंह उर्फ मगनसिंह व तीन-चार अन्य के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जबरन गाड़ी में बैठाकर सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.छह वर्षीय बालिका को जीप ने रौंदा,हुई मौत
सदर और टाउन थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हादसों में 6 वर्षीय बालिका सहित तीन जनों की मौत हो गई। राजेंद्र पुत्र लीलूराम भाट वार्ड एक चक 16 एमडी मटोरियांवाली ढाणी ने टाउन पुलिस को रिपोर्ट दी कि गुरुवार को वह अपने भाई मनीराम व उसकी पत्नी महेंद्रो देवी के साथ खेत में हरा काट रहे थे। इस दौरान उसकी पौत्री पायल (6) पुत्री स्व. सुखराम सड़क किनारे बैठी थी। तभी हनुमानगढ़ टाउन की तरफ से तेज गति से आई पिकअप के चालक ने पायल को टक्कर मार दी। चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। पायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
10.युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त
युवक द्वारा फासी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल की है। इस सम्बंध में ओमप्रकाश ने मर्ग दर्ज करवायी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके भतीजे खेताराम पुत्र शिवराज ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।