सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह एवं मार्ग दर्शक,हरीराम मूंधड़ा दुलचासर के जन्मदिन की गौशाला कमेटी ने हार्दिक बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की कमेटी के सदस्य ने बताया कि भामाशाह ने आज अपने जन्म दिवस पर अपने मित्र रुणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के परम अध्यक्ष गौशाला के भामाशाह संदीप कुमार मूंधड़ा,महावीर प्रसाद मूंधड़ा,भागीरथ ओझा दुलचासर सहित संघ के रूप में रुणिचा दरबार में पहुँचकर बाबा रामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना कर जन्मदिन मनाया। साथ ही भामाशाह ने जन्मदिवस पर गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला की गौ माताओं के लिए 11 क्विंटल मीठे खरबूजे गौ माताओं को समर्पित करने का शुभ संकल्प लेते हुए जन्म दिवस मनाया। गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की व गौसेवा करने के लिए आभार जताया।