सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में आज मालू भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।”नई पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़े?”विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीपीएस ट्रेनर प्रीतिका पुगलिया ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया और धर्म को युवा पीढ़ी से जोड़ने के सरल, प्रभावशाली और व्यावहारिक उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉक्टर परमप्रभा के पावन सान्निध्य में हुआ। साध्वी संगीतश्री ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि प्रीतिका पुगलिया ने अत्यंत प्रभावी शैली में धर्म से जुड़ने की आवश्यकता और उसके उपायों को साझा किया जिससे समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि भावी पीढ़ी को धार्मिक संस्कारों से जोड़ने के लिए वर्तमान पीढ़ी को जागरूक और सक्रिय होना आवश्यक है। इस अवसर पर सभा की उपाध्यक्षा दीपमाला डागा,मंत्री प्रदीप पुगलिया,सहमंत्री अंबिका डागा,संगठन मंत्री संजय बरड़िया,महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा,मंत्री संगीता बोथरा,संगठन मंत्री मंजू झाबक,युवक परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा एवं अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे। महिला मंडल संरक्षिका झीणकार देवी बोथरा और तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम की उपयोगिता पर बल दिया।सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया ने समस्त अतिथियों,समाजजनों और विशेष रूप से प्रीतिका पुगलिया का आभार व्यक्त करते हुए साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। सभा की ओर से प्रीतिका पुगलिया का सम्मान जैन दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंबिका डागा ने किया।