सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-12.04.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर ग्रह राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
____आज विशेष____
हनुमान जयंती 12.04 2025 शनिवार को है मनोकामना सिद्धि के 7 उपाय करना लाभप्रद
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक………………..12.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर………………………श्री सिद्धार्थी
अयन………………………….उत्तर
गोल………………………. ….उत्तर
ऋतु………………………… …बसंत
मास………………………… . चैत्र
पक्ष………………………….शुक्ल
तिथि…..पूर्णिमा. रात्रि. 5.52* तक / प्रतिपदा
वार………………………… शनिवार
नक्षत्र…………. हस्त. सायं. 6.08 तक/ चित्रा
चंद्रराशि…………….. कन्या. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….व्याघात्. रात्रि. 8.39 तक / हर्षण
करण…………विष्टि(भद्रा). अपरा. 4.36 तक
करण……….. बव. रात्रि. 5.52* तक / बालव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.13.03 पर
सूर्यास्त……………… सायं. 6.51.40 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….12.38.36
रात्रिमान-घं.मि.से……………. 11.20.25
चंद्रोदय…………………6.26.31 PM पर
चंद्रास्त……………….. .6.07.22 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.23 से 10.58 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.07 से 3.42 तक(अशुभ)
गुलिक…………प्रातः 6.13 से से 7.48 तक
अभिजित…… मध्या.12.07 से 12.58(शुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….आज है।
दिशा शूल……………………..पूर्व दिशा
दोष परिहार……उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …………….मीन 27°13′ रेवती 4 ची
सूर्य ……………….मीन 28°9′ रेवती 4 ची
चन्द्र …………….कन्या 17°27′ हस्त 3 ण
बुध ………..मीन 3°32′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र * ……..मीन 0°28′ पूर्वभाद्रपदा 4 दी
मंगल ………………कर्ण 3°21′ पुष्य 1 हु
बृहस्पति …. .वृषभ 23°34′ मृगशीर्षा 1 वे
शनि ……….मीन 1°40′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………. मीन 2°1′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * … कन्या 2°1′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन………………. 06:13 – 06:21
मेष ………………..06:21 – 07:59
वृषभ……………… 07:59 – 09:56
मिथुन………………09:56 – 12:10
कर्क ……………… 12:10 – 14:28
सिंह ………………. 14:28 – 16:41
कन्या……………… 16:41 – 18:54
तुला ………………..18:54 – 21:11
वृश्चिक ……………..21:11 – 23:28
धनु ………………..23:28 – 25:33*
मकर……………. 25:33* – 27:18*
कुम्भ ……………..27:18* – 28:48*
मीन ………………28:48* – 30:12*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 7.48 से 9.23 तक
चंचल…………अपरा. 12.31 से 2.07 तक
लाभ……………अपरा. 2.07 से 3.42 तक
अमृत…………..अपरा. 3.42 से 5.17 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………..सायं-रात्रि. 6.52 से 8.17 तक
शुभ……….. रात्रि. 9.42 से 11.07 तक
अमृत……रात्रि. 11.07 से 12.32 AM तक
चंचल..रात्रि. 12.32 AM से 1.57 AM तक
लाभ…..रात्रि. 4.47 AM से 6.12 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.22 AM तक—-हस्त—-3——–ण
06.08 PM तक—-हस्त—-4———ठ
12.52 AM तक—-चित्रा—1—-पे उपरांत रात्रि तक चित्रा—-2—— -पो
________________________________
_____आज का दिन_
व्रत विशेष………………… पूर्णिमा
अन्य व्रत…………….वैशाख स्नान व्रत प्रारंभ
पर्व विशेष……………….. श्री हनुमान जयंती
दिन विशेष…………… संत पीपा जन्म दिवस
दिन विशेष……….. विश्व स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस
दिन विशेष…………….. विश्व विमानन् दिवस
दिन विशेष………..विश्व अंतरिक्ष यात्री दिवस
दिन विशेष..नवपद ओली आराधना पूर्ण(जैन)
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………रात्रि. 3.22* से रात्रि पर्यंत
खगोल विशेष………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……. उदयात् अपरा. 3.10 तक
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………..13.04.2025
तिथि……….. वैशाख कृष्णा प्रतिपदा रविवार
व्रत विशेष…………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………..वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………महावीर रथयात्रा (जैन)
पर्व विशेष………………….. वैशाखी
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय पगड़ी दिवस
दिन विशेष…………. राष्ट्रीय सियाचिन दिवस
दिन विशेष………..फसली सन् 1932 प्रारंभ
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……….………. .आज नहीं है।
खगोल विशेष.अश्विन्यां रवि. रात्रि. 3.22* पर
खगोल विशेष…… मेषे रवि. रात्रि. 3.22* पर
खगोल विशेष….. मार्गी शुक्र. प्रातः 6.32 पर
सर्वा.सि.योग………………आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
हनुमान जयंती 12.04 2025 शनिवार को है मनोकामना सिद्धि के 7 उपाय करना लाभप्रद
_________________________________
पूजा हेतु शुभ मुहूर्त /समय
प्रातः 7.48 से 9.23 शुभ वेला
अपरा.12.32 से 5.07 चंचल लाभ अमृत वेला
________________________________
चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 8 अप्रैल को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलते हैं कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली हनुमान जयंती हनुमान जी के जन्मोत्सव पर्व के रूप में मानया जाता है। यह दिन हनुमान जी की पूजा का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन अगर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से हुनमान जी की अराधना करे तो उसे काफी लाभ पहुंचता है। मान्यता है कि इस दिन किये गए खास उपाय व्यक्ति को विशेष फल प्रदान करते हैं। इस दिन अगर आप हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाते हैं तो उसका भी खास लाभ होता है। श्री हनुमान को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। उनकी पूजा से पहले आप उन्हें सिंदूर का लेप लगा सकते हैं। इससे जीवन में सकारात्मकता आती है। हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से एवं मूर्ति का स्पर्श करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। आइये जानते हैं हनुमान जयंती के दिन किन उपायों को करने से भक्त का जीवन बदल सकता है।
हनुमान जयंती पर करें ये 7 सरल उपाय
5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
कोरोबार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
हनुमान जी के मंदिर जाएं, उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जा कर उनका कोई भी सरल मंत्र पढ़ें और हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। फिर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें लौंग डालें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
हनुमान जी को खुश करना है तो इस दिन उनकी मूर्ति के ऊपर गुलाब की माला चढ़ाएं। इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं। इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। इससे अगर आपके जीवन में कोई बुरा समय चल रहा होगा तो वह कट जाएगा।
यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो हुनमान जयंती पर किसी पीपल के पेड़ के 11 पत्ते तोड़ लें और उस पर श्रीराम का नाम लिख हनुमान जी को चढ़ा दें।
हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं,जैसे खोपरा बूरा,गुलकंद,बादाम कतरी आदि
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपमें से कुछ लोगों को महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अपने नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज ख़ुद को स्वस्थ रखने के लिए भारी वसायुक्त चीज़ों से दूर रहें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। बच्चों के साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ बातें बनाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपका काम आज दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी संभव है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाव बना पाने में सफल नहीं हो पाएंगे. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज काम का बोझ कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। पैसे कमाने के नए मौक़े लाभ देंगे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपके लिए मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
______________________