सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी<
गौशाला भामाशाह समाज सेवी राम कुमार मूंधड़ा 777 ग्रुप दुलचासर को गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामना की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि सूरत गुजरात की पावन धरा पर वीआईपी रोड़ स्थित श्याम मंदिर वेसु के लखदातार हाल में आयोजित श्री राम चरित्र मानस नवाह्व पारायण पाठ का दिव्य आयोजन मूंधडा परिवार द्वारा संपन्न हुआ। मुख्य यजमान के रूप में भैरुदान मूंधडा लक्ष्मी नारायण मूंधडा,रामकुमार मूंधड़ा 777 ग्रुप दुलचासर आयोजक परिवार की तरफ से बहुत बड़ा विशाल दिव्य अनुष्ठान धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री रामचरितमानस पाठ के चलते श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में गौशाला के भामाशाह रामकुमार मूंधड़ा 777 ग्रुप दुलचासर का जन्मोत्सव मनाया गया एवं जन्म दिवस पर गौसेवा करने का शुभ संकल्प लिया। जो आज 21 क्विंटल मीठे खरबूजे गौ माताओं को विशाल भंडारा समर्पित किया गया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि भामाशाह द्वारा गौशाला में समय-समय पर गौ सेवा की जाती है पक्षियों के लिए सुंदर पक्षी घर बनाया गया है जहां पक्षियों के लिए द्वारा निरंतर चुगगा सेवा भी की जाती है गौशाला कमेटी ने भामाशाह द्वारा सूरत में आयोजित दिव्य अनुष्ठान की बधाई देते हुए गौशाला विकास हेतु जुड़े रहने पर आपका आभार व्यक्त किया।