शाजापुर मध्यप्रदेश
श्रृंगारपुर बालाजी हनुमान मंदिर का नवनिर्माण जारी
लाल पत्थर की सुंदर कलाकृतियों से चमकेगा आश्रम
श्री हनुमान जी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा
महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता अशोक राठौर
शाजापुर।। जिले के ग्राम श्रृंगारपुर में श्री हनुमान जी महाराज की विशेष अनुकंपा के चलते श्रृंगारपुर बालाजी धाम आश्रम निरंतर प्रगति के उन्नत दौर में लोगो की भक्ति भवना से धार्मिक क्षेत्र का एक कीर्तिमान स्थापित हआ है। वैसे तो अकोदिया क्षेत्र के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल है लेकिन यहां की भौगोलिक परिधि भी अलौकिक चैतन्यता का आभास कराती हैं। दुख भंजन का यह दरबार भक्तों का अपनी ओर आकर्षित करता है और आज भी यहां बड़े धार्मिक आयोजनों में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का अपार श्रद्धा देखने को मिलती हैं।
अकोदिया के पास स्थित प्राचीन श्रृंगारपुर बालाजी हनुमान मंदिर, जिसकी मान्यता लगभग 300 वर्षों पुरानी है, नवनिर्माण के बाद एक दिव्य और भव्य रूप में अपना स्वरूप प्रस्तुत कर रहा है। इस पुनर्निर्माण के समय केवल मंदिर का भौगोलिक स्वरूप निखरा है, बल्कि यह क्षेत्र की धार्मिक धरोहर में भी एक नया अध्याय जोड़ रहा है। नगर की पश्चिम दक्षिण दिशा अकोदिया सुंदरसी रोड पर श्रृंगारपुर बालाजी धाम आश्रम का पत्थर से निर्मित प्रवेश द्वार भी मुख्य सड़क 600 मीटर की दूरी पर हैं।
300 वर्षों का ऐतिहासिक महत्व-यह
मंदिर सदियों से आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यहाँ भगवान हनुमान की उपस्थिति का विशेष महत्व है, जिसने न केवल मंदिर को चमत्कारिक बना दिया है बल्कि यहाँ के भक्तों को अटूट विश्वास प्रदान किया है। इस प्राचीन मंदिर की गूढ़ मान्यताओं और इतिहास की गूंज आज भी सम्पूर्ण क्षेत्र में फैली हुई है। बताया जाता है कि यह कहीं दिव्य संतों की साधना स्थली भी रहा।
नव निर्माण का कायाकल्प-
पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार से इस मंदिर का कायाकल्प हुआ है, उसे देखकर लोग भी चकित हैं। नवनिर्माण में आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक वास्तुशिल्प की झलक भी देखने को मिल रही है। नए डिजाइन और संरचनात्मक सुधारों ने मंदिर के भौगोलिक स्वरूप में एक नया जीवन संचारित कर दिया है। आज मंदिर का रूप न केवल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र
है, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में उभर रहा है। श्रीहनुमान जी व भगवान शिव जी के मंदिर का गगनचुंबी शिखर का भी बनकर तैयार हो चुका है। लगातार 02 वर्ष से निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंदिर परिसर में लाल पत्थर की नक्काशी, ग्रेनाइट चारों तरफ से मंदिर सुंदर कलाकृतियों के द्वारा बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर का निर्माण इस बार बहुत भव्य आकर से निर्मित हो रहा है। जन सहयोग से निर्मित हो रहे इस मंदिर को बहुत ही तीव्र गति बनाया जा रहा है।
महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज की 12 वर्ष की साधना व सेवा
वर्तमान में आश्रम की सेवा करने वाले महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्याम दास महाराज श्रृंगारपुर बालाजी धाम पर विगत 12 वर्ष से हैं। अकोदिया के पूरे क्षेत्र में जाने माने संत के रूप में जिन्होंने इस मंदिर की यश कीर्ति को दूर-दूर तक फैलाया है। सनातन धर्म की के निर्मोही अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि से आज श्रद्धालुओं के बीच पूजित है। आश्रम को अपने अनुशासित होकर धार्मिक आयोजन के माध्यम से श्रृंगारपुर बालाजी धाम आश्रम को देशभर में आप ने एक अलग पहचान दिलाई है