सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेन्टर अस्पताल में कल शुक्रवार को निःशुल्क न्यूरो स्पाईन जांच व परामर्श शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में ब्रेन एवं स्पाइन स्पेशालिस्ट डॉ. राहुल सोलंकी (M.ch) अपनी सेवाएँ देगे प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी ने बताया कि शिविर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे आयोजित होगा जो मरीज ब्रेन,नसों और मांसपेशिया की बिमारी से ग्रसित है। साथ ही ब्रेन ट्यूमर स्लिप,डिस्क गर्दन दर्द साइटिका माइग्रेन आदि बीमारियों का इलाज इस शिविर में आकर लाभ ले सकता है।