सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस आज कस्बे में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह 8:15 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,जिसमें ज्ञानशाला के नन्हें बच्चों से लेकर किशोर मंडल कन्या मंडल,युवक परिषद,महिला मंडल,तेरापंथी सभा ओसवाल पंचायत,विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और नगर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी का शुभारंभ सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के मंगल पाठ के साथ मालू भवन से हुआ। रैली रानी बाजार घास मंडी,मुख्य बाजार,गांधी पार्क,सभा भवन,हाई स्कूल रोड,काला मतवाला होते हुए पुनःमालू भवन पहुंची। नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती इस शोभायात्रा ने सम्पूर्ण वातावरण को धर्ममय बना दिया। कार्यक्रम में साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के मंगल उद्बोधन और साध्वी वृंद की सामूहिक गीतिका ने उपस्थिति जनसमूह को भावविभोर कर दिया। सभा के पूर्व मंत्री और ओसवाल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम चौरड़िया,ज्ञानशाला की छात्राएं मन्नत चोपड़ा व प्रियांशी हीरावत,कांता पुगलिया ने गीतिकाओं और वक्तव्यों के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किए। तेरापंथी सभा की उपाध्यक्ष दीपमाला डागा,युवक परिषद के सहमंत्री मनीष पटावरी,महिला मंडल की मंत्री संगीता बोथरा,अणुव्रत समिति से सत्यनारायण स्वामी,महापुरुष समारोह समिति से सुशील सेरड़िया तथा महाराणा प्रताप स्कूल से विजयराज सेवग ने भगवान महावीर के आदर्शों और शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत कांता बरड़िया के मंगलाचरण से हुई। ज्ञानशाला के बच्चों ने ‘महावीर ब्यूटी पार्लर’ नाटिका के माध्यम से समाज को प्रभावशाली संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अंबिका डागा द्वारा किया गया।