राज्य शासन के मंशानुरूप श्रम विभाग जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से किया गया लाभान्वित…
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। राज्य शासन के मंशानुरूप जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे उनका आर्थिक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। श्रम पदाधिकारी बी.एल.ठाकुर द्वारा बताया गया, कि जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के कुशल निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मोबाइल कैंप/शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत 2417 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है,725 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया है। और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 548 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। इस प्रकार दोनों मंडल में इस वित्तीय वर्ष में कुल 3690 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।वर्तमान में जिले में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल 13512 एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल 11900 इस प्रकार जिले में कुल 25412 श्रमिक विभाग में पंजीकृत हैं। श्रमिकों के अधिक से अधिक पंजीयन के लिए लगातार मोबाइल कैंप/शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी इस प्रकार है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत मिनीमाता महतारी जतन योजना में 83 हितग्राही को 1660000 रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 162 हितग्राही को 32 लाख 40 हजार रुपए,मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 9 हितग्राही को ₹900000,मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सिलाई मशीन सहायता योजना में 4 हितग्राही को 31600, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक साइकिल सहायता योजना में 57 हितग्राही को 211089 रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना में 63 हितग्राही को 215387 रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 314 हितग्राही को 657000 रूपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सियान सहायता योजना 14 हितग्राही को 280000 रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सुरक्षा उपकरण सहायता योजना में 95 हितग्राही को 142500 ,मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कापी सहायता योजना में 224 हितग्राही को 317000 रुपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना में 14 हितग्राही को 299500 एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निशुल्क कोचिंग सहायता योजना में 12 हितग्राही को निशुल्क कोचिंग ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार कुल 1051 हितग्राही को 79 लाख 53996 से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा लाभान्वित किया गया है। असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना में 168 हितग्राही को 3360000 रुपए,असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 6 हितग्राही को 600000, असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना में 15 हितग्राही को 11250 रूपए, ठेका श्रमिक घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसुति सहायता योजना में 29 हितग्राही को 580000, ठेका श्रमिक घरेलू महिला कामगार एवौ हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना में 03 हितग्राही को ₹2500 से लाभान्वित किया गया है। इस प्रकार कुल 221 हितग्राही को 4553750 से असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा लाभान्वित किया गया है। अतः वित्त वर्ष 2024-2025 में श्रम विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से कुल 1272 हितग्राही को 12507746 (एक करोड़ पच्चीस लाख सात हजार सात सौ छियालिस रूपए) से लाभान्वित किया गया है।