सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में आज गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त ओमप्रकाश जाजड़ा सुपुत्र रामेश्वर लाल जाजड़ा दुलचासर ने अपनी परम पूज्य माता के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक झाल गेहूं तूड़ी चारा दान का शुभ संकल्प लेते हुए माताजी के स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की है। 4542 रुपये की पावन राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है।गौशाला कमेटी ने भामाशाह की माताजी को प्रणाम करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु गौ माताओं से मंगल कामना की एवं गौसेवा करने के लिए आभार जताया।