ब्रेकिंग न्यूज़

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन प्रातः 06:00 बजे से तथा बाजार क्षेत्र में पुन: कचरा कलेक्शन 09:00 से 11:00 बजे तक किया जायेगाशिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में पांच वर्ष से ज्यादा समय से बैठे कार्मिकों को हटाने के दिए निर्देशसोनभद्र -सी ओ सदर ने अपने सर्किल क्षेत्र थाना पन्नूगंज में किया पैदल गस्त कर आमजन में कराया सुरक्षा का एहसासब्राम्हणों के उदारता को कायरता न समझें ब्राम्हण द्रोही -चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामासोनभद्र -बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानितसोनभद्र -138 एनआई एक्ट: दोषी शांतनु चतुर्वेदी को एक वर्ष की कैदपीएम मोदी का दुनिया को संदेश, अंग्रेजी में बोले- आतंकियों को धरती की छोर तक नहीं छोड़ेंगे..भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बताती है – सुश्री मोनिका पारीकयूथ कांग्रेस कार्यालय में स्वराज संवाद संगोष्ठी के साथ मनाया गया पंचायती राज दिवसभीम आर्मी भारत एकता मिशन ने संदीप कुमार भारतीय को दोबारा श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष नियुक्त कियासोनभद्र -पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त गिरफ्तारसोशल मीडिया योग जनजागरण अभियान से पांच लाख से अधिक दर्शक प्रेरित हुए : निदेशक ओम कालवाशेरुणा सरपंच प्रतिनिधि ने मंत्री मदन दिलावर को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा श्रमिकों का भुगतान, सहित विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग, मिला आश्वासनबीकानेर: सुबह-सुबह शिक्षा मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर लिया जायजाकोटासर करणी गौशाला में भामाशाह ने पधारकर एकादशी के अवसर की गौसेवा कमेटी ने जताया आभार

10 अप्रैल 2025 गुरुवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूजश्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग- 10.04.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष____

नजर दोष है तो निवारण संबंधी प्रभावी उपाय
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___
_________________________________
आज दिनांक………………..10.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्……………………….1947
संवत्सर……………………..श्री सिद्धार्थी
अयन………………………….उत्तर
गोल…………………. ………उत्तर
ऋतु………………………… …बसंत
मास…………………………. . चैत्र
पक्ष…………………………..शुक्ल
तिथि…त्रयोदशी. रात्रि. 1.01* तक / चतुर्दशी
वार…………………………गुरुवार
नक्षत्र…पू.फाल्गु.अपरा.12.25 तक/उ.फाल्गु.
चंद्रराशि…….. सिंह. रात्रि. 7.05 तक / कन्या
योग…….. वृद्धि. सायं-रात्रि. 6.58 तक / ध्रुव
करण…………….. कौलव. पूर्वा. 11.55 तक
करण………. तैत्तिल. रात्रि. 1.01* तक / गर
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-

सूर्योदय……………… प्रातः 6.15.00 पर
सूर्यास्त………………. सायं. 6.50.45 पर
दिनमान-घं.मि.से……………..12.35.44
रात्रिमान-घं.मि.से……………. 11.23.16
चंद्रोदय…………………4.44.54 PM पर
चंद्रास्त………………….5.10.55 AM पर
राहुकाल..अपरा. 2.07 से 3.42 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 6.15 से 7.49 तक(अशुभ)
गुलिक………. प्रातः 9.24 से से 10.58 तक
अभिजित…… मध्या.12.08 से 12.58(शुभ)
पंचक……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशा शूल…………………. .दक्षिण दिशा
दोष परिहार……. दही का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं। और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …………….. मीन 25°36′ रेवती 3 च
सूर्य ……………… मीन 26°12′ रेवती 3 च
चन्द्र ……. सिंह 23°35′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू
बुध ………… मीन 2°55′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र * ……… मीन 0°37′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………… कर्क 2°35′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति ……. वृषभ 23°14′ रोहिणी 4 वु
शनि ……….. मीन 1°26′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………… मीन 2°7′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * ….. कन्या 2°7′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन …………………. 06:15 – 06:29
मेष ………………….. 06:29 – 08:07
वृषभ………………… 08:07 – 10:04
मिथुन ……………….. .10:04 – 12:18
कर्क ……………….. 12:18 – 14:35
सिंह ………………… 14:35 – 16:49
कन्या ………………..16:49 – 19:03
तुला …………………19:03 – 21:19
वृश्चिक …………………21:19 – 23:36
धनु…………………. 23:36 – 25:41*
मकर ………………..25:41* – 27:25*
कुम्भ ………………..27:25* – 28:56*
मीन …………………28:56* – 30:14*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 6.15 से 7.49 तक
चंचल…………पूर्वा. 10.58 से 12.33 तक
लाभ………….अपरा. 12.33 से 2.07 तक
अमृत…………..अपरा. 2.07 से 3.42 तक
शुभ………………सायं. 5.16 से 6.51 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
अमृत………सायं-रात्रि. 6.51 से 8.16 तक
चंचल…………….रात्रि. 8.16 से 9.42 तक
लाभ…रात्रि.12.32 AM से 1.58 AM तक
शुभ…..रात्रि. 3.23 AM से 4.49 AM तक
अमृत…रात्रि. 4.49 AM से 6.14 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________

🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—-9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30
_________________________________

दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण चरणाक्षर
________________________________

12.25 PM तक—पूर्वाफाल्गु—-4——-टू
07.05 PM तक—–उ.फाल्गु —-1——-टे

_राशि सिंह – पाया चांदी_
________________________________

01.45 AM तक—–उ.फाल्गु—-2——टो उपरांत रात्रि तक—–उ.फाल्गु—-3——-प

__राशि कन्या – पाया चांदी__
________________________________
_____आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष……………………प्रदोष
अन्य व्रत…………………अनंग त्रयोदशी
पर्व विशेष…………श्री महावीर जयंती (जैन)
दिन विशेष……………विश्व होम्योपैथी दिवस
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय भाई बहिन दिवस
दिन विशेष…………..राष्ट्रीय कृषि पशु दिवस
पंचक……………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………आज नहीं है।
खगोल विशेष..मृगशिरायां गुरु. सायं 6.51पर
सर्वा.सि.योग………………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग… अपरा. 12.25 से रात्रि. पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………….11.04.2025
तिथि…………. चैत्र शुक्ला चतुर्दशीशुक्रवार
व्रत विशेष………………………प्रदोष
अन्य व्रत……………….. दमनक चतुर्दशी
पर्व विशेष……………… श्री नृसिंह दोलोत्सव
दिन विशेष……… ज्योतिबा फुले जन्म दिवस
दिन विशेष…… राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
दिन विशेष……………. विश्व पार्किंसंस दिवस
पंचक………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……… रात्रि. 3.22* से रात्रि पर्यंत
खगोल विशेष.. उभायां बुध. अपरा. 5.29 पर
खगोल विशेष..पुष्ये भौम. उ.रात्रि. 6.03* पर
सर्वा.सि.योग……………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……. उदयात् अपरा. 3.10 तक
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
नजर दोष है तो निवारण संबंधी प्रभावी उपाय

आपके अंदर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाएं विद्यमान होती हैं,नकारात्मक भावनाएं या ऊर्जा जब आपकी ओर बहने लगती है तो कई स्रोतों से आपको प्रभावित करने की क्षमता रखती है।यह नकारात्मक ऊर्जा आपको, आपके परिवार या आपके व्यवसाय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में डालने वाली हो सकती है। इसके दुरगामी परिणाम जीवन में झेलने पड़ते हैं. सफलता पाने के लिए लगातार संघर्ष बना रहता है। छोटी-छोटी बातें मन को परेशान ओर बेचैन बनाए रखती हैं। हम कह सकते हैं कि बुरी नजर नकारात्मक ऊर्जा की एक धारा है जो उस व्यक्ति या वस्तु को प्रभावित करती है जिस पर वह पड़ी होती है। बुरी नजर के प्रभाव में आने वाले व्यक्ति को ये नकारात्मक ऊर्जाएं प्राप्त होती हैं जिसके परिणामस्वरूप बीमारी,असुरक्षा और असफलताएं उसके समक्ष होती हैं जिन्हें चिकित्सकीय रूप से ठीक नहीं किया जा सकता है। ईविल्स आई एक ऐसी चीज है जो वर्षों से बहुत से लोगों को परेशानी में डालने के लिए जानी जाती है, कई बार बुरी नजर से होने वाली समस्याएं काफी गंभीर भी होती हैं। यह ऐसा है जैसे बुरी नजर जातक के जीवन में मुसीबतों को आमंत्रित करती है। मन और शरीर की शांति उस बुरी नजर की चपेट में आ जाती है। कुछ बुरी नज़र के उपचार इस स्थिति को ठीक करने के मामले में काफी प्रभावी माने जाते हैं,व्यक्ति के बुरी नजर से प्रभावित होने पर सकारात्मक ऊर्जा उससे दूर हो जाती है। ईविल्स आई को हिंदी में नज़र लगना के नाम से भी जाना जाता है। जब कोई व्यक्ति बुरी नजर से प्रभावित होता है तो पहले तो इसे समझ पाना मुश्किल होता है। लेकिन समय के साथ जातक में इसके लक्षण दिखने लगते हैं।

बुरी नजर के प्रभाव से बचने के उपाय

ज्येष्ठा नक्षत्र में शास्त्रों में वर्णित सिद्धांतों के अनुसार अनार का बांदा धारण करने से नजर दोष का प्रभाव दूर हो जाता है।

शनिवार के दिन कच्चे दूध को बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति के सिर के चारों ओर सात बार घुमाना चाहिए जिसके कारण इसका असर खत्म हो जाता है।

फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें,बुरी नजर से प्रभावित पर इसे 31 बार घुमाएं और फिर इसे बाहर उत्तर दिशा में फेंक दें यह बुरी नजर के प्रभाव को दूर करने में मदद करती है।

यदि कोई प्रभावित व्यक्ति तीन गोमती चक्र लेकर उसे सात बार सिर के चारों ओर किसी सुनसान जगह पर घुमाकर पीछे की तरफ फेंक दे और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाए, तो उसे बुरी नजर नहीं लगती है और इससे बचाव होता है।

काली हल्दी से नौ मनके बना लें,इन्हें काले धागे में बांधकर माला बना लें। इस माला को धूप या गूगल के धुएं से शुद्ध करके गले में धारण करना चाहिए।यह अशुभ ग्रहों, ब्रह्म दोष, बुरी नजर और अन्य बुरे प्रभावों के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए एक प्रभावी उपाय होता है।

एक नारियल को काले कपड़े में सिलकर घर के बाहर लटका दें,बुरी नजर और दुर्भाग्य से सुरक्षा प्राप्त होती है।

कुछ राई, नमक, गेहूं का आटा और सात साबुत लाल मिर्च लें,प्रभावित व्यक्ति के सिर के चारों ओर उन्हें सात बार घुमाएं, और बुरी नजर नष्ट हो जाती है और सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज डेट’ पर जा रहे हैं तो। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में वृद्धि करेगा। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आप हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज नफ़रत की भावना आपको महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ समय बिताएँ। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आप ख़याली पुलाव पकाने में समय ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज समय है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी लाभ में बदल सकते हैं। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आप सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अगर आपको लगता है कि आपका साथी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनायें सुझाएगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आप मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको या आपके जीवनसाथी को आज चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!