सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
ट्रॉमा निर्माण संघर्ष सीमित का धरना 177 वें दिन भी जारी रहा आज धरनार्थियों ने पूर्व विधायक किशनाराम नाई की अंतिम विदाई में सम्मिलित होने के लिए आज 2:00 बजे के बाद दो मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करके धरना बंद करके अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने का निश्चय किया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के दिलों की धड़कन वरिष्ठ नेता तीन बार विधायक रहकर विधानसभा क्षेत्र की आवाज उठाने वाले किसना राम नाई के निधन के करण सभी साथीयों ने दुखी मन से यह निर्णय लिया आपकी राजनीतिक सफर 1956 में नगर पालिका पार्षद के रूप में हुई आप नगर अध्यक्ष भी रहे आप बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे आप विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष भी रहते हुए आपने 1980 से 2023 तक जोरदार सुर्खियों में रहे प्रत्येक चुनाव दमखम से लड़े और कुंभाराम आर्य दौलतराम सारण मंगलाराम गोदारा को हराकर तीन बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें धरनास्थल पर सम्मिलित हरि प्रसाद सिखवाल रामनिवास बाना मदनलाल प्रजापत,रामकिशन गावड़िया प्रकाश गांधी,आदूराम,सुनील सरपंच बुधाराम गांधी विवेक लावा,भगवानाराम कालवा राजेंद्र पड़िहार मेघाराम सहित संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।