सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर आज गौशाला भ्रमण हेतु पधारे चूरू जिला की तहसील तारानगर के गांव रेड़ी से अजय कुमार,राहुल कुमार,किशन कुमार प्रदीप कुमार जोशी ने संघ के रूप में करणी माता के दर्शन कर गौशाला का अवलोकन किया एवं गौ माताओं को सामूहिक रूप से हरि फल सब्जी का भोग लगाकर गौ सेवा की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि कांगला जोशी परिवार का पैतृक गांव कोटासर है एवं पुराने समय मे भामाशाह राजस्थान हरियाणा पंजाब एवं अन्य प्रान्तों में जाकर निवास करते हुए लेकिन आज भी अपने पैतृक गांव कोटासर से जुड़े हैं गांव कोटासर में स्थित मां शक्ति दादी का प्राचीन मंदिर है जहां चैत्र नवरात्र एवं आसोज नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना होती है एवं आसोज मास में नवरात्र की सप्तमी तिथि को विशाल मेला भरा जाता है भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन होता है भामाशाह के परिवार से सन 1552 में मां शक्ति दादी का प्राकट्य हुआ। कांगला जोशी परिवार के जो भी सदस्य आते हैं वह गौशाला अवश्य आते हैं एवं कांगला जोशी परिवार के द्वारा इस गौशाला में बड़े स्तर पर गौशाला विकास हेतु निर्माण कार्य करवाए गए हैं एवं अनवरत गौ सेवा जारी है आज भामाशाह ने गौशाला पधार कर गौशाला के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मार्गदर्शन किया गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया हैं।