जिला आगर मालवा
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान सोयत कला से
—
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की ऐतिहासिक भूख हड़ताल के बाद बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय
आगर जिले के इतिहास में जुड़ा एक नया अध्याय
आगर। 5 अप्रैल 2025 को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की गई, जिसका उद्देश्य आगर जिले में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना हेतु शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल नेताजी ने बताया कि आगर लोकसभा एवं आगर विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं और यहां अनुसूचित जाति की बहुलता होने के बावजूद अब तक बाबा साहब की प्रतिमा की स्थापना नहीं होना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न केवल प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक न्याय के मूल्यों की भी अनदेखी है।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय कुमार बागी एवं आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल नेताजी के नेतृत्व में जब 5 अप्रैल को भूख हड़ताल आरंभ हुई, तब प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की आवाजाही शुरू हुई। पूरे दिन शासन के विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंचते रहे, परंतु कार्यकर्ता अपनी मांग पर अडिग रहे।
रात 11 बजे, नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फूल फकीर द्वारा दो माह के भीतर प्रतिमा स्थापना का लिखित आश्वासन दिए जाने के पश्चात, एसडीएम किरण बरवड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह, तहसीलदार आलोक वर्मा, नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर परमार एवं कोतवाली थाना प्रभारी की उपस्थिति में भूख हड़ताल को समाप्त किया गया।
इस आंदोलन को सफल बनाने में उज्जैन संभाग अध्यक्ष प्रभुलाल मंडोर, महासचिव मुकेश चौहान, सचिव डॉ. जगदीश मालवीय, पूर्व संभाग अध्यक्ष तुफान सिंह जोकचंद, युवा जिलाध्यक्ष अरुण दसलनिया, सलाहकार डॉ. गोविंद सिंह सूर्यवंशी, छात्र संघ अध्यक्ष लखन मालवीय, जिला उपाध्यक्ष अनिल परिहार, प्रवक्ता महेश मालवीय, सचिव पहलवान सिंह तंवर, अजय आजाद, गोविंद जोकचंद, राहुल सूर्यवंशी, गोपाल चौहान, दुर्गेश, कमल परमार, कमल बगाना, मोहनलाल रायकवार, नागराज सिसोदिया, संजय मालवीय, रामबाबू मेघवाल, कमल राठौर, राहुल नरवरिया, लखन लिंभावत, संतोष चौहान, महेश सोलंकी, सूरज सूर्यवंशी, श्याम, सुनील, बंटी, राहुल, रविंद्र, निलेश, संजय, रोहित, सोनू, बबलू, जितेंद्र, देवकरण, विकास, विजय, विशाल, नारायण, अमित, दिनेश, रमेश, ईश्वर, अभिषेक, मदन, अरुण, रामेश्वर, पर्वतलाल, हरीओम, अंकित, कैलाश, राज मेवाड़ा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हड़ताल की समाप्ति के पश्चात अजय कुमार बागी एवं गोपाल नेताजी ने समस्त कार्यकर्ताओं, जनसमर्थकों तथा प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आंदोलन बाबा साहब के सम्मान एवं सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है