सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
‘सेवा ही संगठन’ के ध्येय पथ पर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय में विधायक ताराचंद सारस्वत ने ध्वजारोहण कर इस दौरान विधायक सारस्वत ने उपस्थित राष्ट्रनिष्ठ एवं लोकनिष्ठ कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस विशेष दिवस पर उन सभी महान विभूतियों को कृतज्ञतापूर्वक नमन करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने अथक परिश्रम,संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इसे राष्ट्रीय राजनीति के शिखर पर पहुँचाया है। देश सर्वप्रथम की भावना के साथ भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु समर्पित हैं। इस अवसर पर विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छेलू सिंह शेखावत ओबीसी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष विनोद गिरी गौस्वामी,जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी,पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा,पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी,बृजलाल तावानियाँ जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया,रामनिवास महिया,छैलू सिंह दुलचासर,भिन्यनाथ सिद्ध,रतनसिंह जाखासर मूलचन्द इंदौरिया रामकिशन दर्जी,रामसिंह जागीरदार,विक्रम सिंह शेखावत,भरत सुथार,संदीप क़ायल,अशोक माली फतेहसिंह जांगीड,नन्दू स्वामी,जेपी स्वामी,रोशन छींपा आयुष बिहानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।