सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-07.04.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
___आज विशेष________
वास्तु के अनुसार भंडार गृह से जुड़ी 18
महत्वपूर्ण बातें जो हर एक को जानना जरूरी
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण__
आज दिनांक……………….07.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्……………………. 2082
शक संवत्……………………… 1947
संवत्सर……………………..श्री सिद्धार्थी
अयन………………………….उत्तर
गोल………………….. …….उत्तर
ऋतु………………………. …बसंत
मास……………………….. . चैत्र
पक्ष………………………….शुक्ल
तिथि……दशमी. रात्रि. 8.01 तक / एकादशी
वार…………………………सोमवार
नक्षत्र……… पुष्य. प्रातः 6.25 तक / अश्लेषा
चंद्रराशि……………… कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……………धृति. सायं. 6.18 तक / शूल
करण……………….तैत्तिल. प्रातः 7.36 तक
करण…………गर. रात्रि. 8.01 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.17.59 पर
सूर्यास्त……………….. सायं. 6.49.24 पर
दिनमान-घं.मि.से………………12.31.24
रात्रिमान-घं.मि.से…………….. 11.27.35
चंद्रोदय………………….1.02.41 PM पर
चंद्रास्त………………. .3.40.49 AM पर
राहुकाल….प्रातः 7.52 से 9.26 तक(अशुभ)
यमघंट.. पूर्वा. 10.59 से 12.34 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 2.08 से से 3.42 तक
अभिजित…….मध्या.12.09 से 12.59(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल…………………….. .पूर्व दिशा
दोष परिहार…….. दूध का सेवन कर यात्रा करें
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………… मीन 22°40′ रेवती 2 दो
सूर्य …………..मीन 23°15′ रेवती 2 दो
चन्द्र …………. कर्क 16°37′ पुष्य 4 ड
बुध …… . मीन 2°38′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र * …..मीन 1°10′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल ………..कर्क 1°29′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति ….वृषभ 22°43′ रोहिणी 4 वु
शनि ………..मीन 1°5′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …….मीन 2°17′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * कन्या 2°17′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन …………………06:18 – 06:40
मेष ………………… 06:40 – 08:18
वृषभ…………………08:18 – 10:16
मिथुन ……………….10:16 – 12:30
कर्क …………………12:30 – 14:47
सिंह ………………….14:47 – 17:01
कन्या……………….. 17:01 – 19:14
तुला ………………….19:14 – 21:31
वृश्चिक ……………….21:31 – 23:48
धनु ………………….23:48 – 25:52*
मकर ………………25:52* – 27:37*
कुम्भ ………………27:37* – 29:08*
मीन ……………….29:08* – 30:17*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत…………….प्रातः 6.18 से 7.52 तक
शुभ…………….प्रातः 9.26 से 10.59 तक
चंचल…………..अपरा. 2.08 से 3.42 तक
लाभ……………अपरा. 3.42 से 5.15 तक
अमृत…………….सायं. 5.15 से 6.49 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल………सायं-रात्रि. 6.49 से 8.15 तक
लाभ……रात्रि. 11.07 से 12.33 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.59 AM से 3.25 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.25 AM से 4.51 AM तक
चंचल….रात्रि. 4.51AM से 6.17 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30.
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
06.25 AM तक——पुष्य—-4——–डा
12.43 PM तक—अश्लेषा—-1——-डी
07.05 PM तक—अश्लेषा—-2——–डू
01.28 AM तक—अश्लेषा—-3——–डे उपरांत रात्रि तक—अश्लेषा—-4——-डो
राशि कर्क – पाया चांदी__
________________________________
_____आज का दिन__
_______________________________
व्रत विशेष………………..धर्मराज दशमी
अन्य व्रत…………………..नहीं है।
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिन विशेष……………… विश्व स्वास्थ्य दिवस
दिन विशेष…… तुत्सी जनसंहार विरोध दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष…..मार्गी बुध. अपरा. 4.38 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………… .संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………………08.04.2025
तिथि…………चैत्र शुक्ला एकादशी मंगलवार
व्रत विशेष……… कामदा एकादशी (सर्वेषाम्)
अन्य व्रत……………………….नहीं है।
पर्व विशेष………….श्री लक्ष्मीकांत दोलोत्सव
दिन विशेष…… राष्ट्रीय चिड़ियाघर प्रेमी दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)… प्रातः 8.33 से रात्रि. 9.13 तक
खगोल विशेष……………….आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………..उदयात्. 7.55 तक
अमृ.सि.योग…………………
l…..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग…………….उदयात्. 7.55 तक
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
वास्तु के अनुसार भंडार गृह से जुड़ी 18
महत्वपूर्ण बातें जो हर एक को जानना जरूरी
वास्तु भंडारघर को स्टोर रूम कहते हैं। यह स्थान लगभग सभी घरों में होता है। घर में स्टोर रूम इसलिए बनाते हैं क्योंकि वहां पर हम भविष्य में काम आने वाली वस्तुओं का संग्रह होता है। जैसे राशन, अनाज, अन्य सामग्री और बेकार का सामान भी यहां रखते हैं। आओ जानते हैं स्टोर रूप में वास्तु नियम।
1. यदि किचन में भंडार घर या स्टोर रूम है तो यह पति-पत्नी के बीच कलह-कलेश और अत्यधिक खर्च पैदा करेगा। इसे शनि-मंगल योग कहते हैं। उन्हें कमाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और सारी कमाई खर्च हो जाती है। भविष्य के लिए बचत नहीं हो पाती।
2. स्टोर रूम को कभी भी धन रखने वाले क्षेत्र यानी की उत्तर दिशा में भी नहीं बनाना चाहिए। यह करियर के विकास और धन के आगमन को बाधित करता हैं। साथ ही घर की महिला को गर्भधारण करने में दिक्कत आती है।
3. ईशान कोण में स्टोर रूम हो तो मुखिया घूमने फिरने में अधिक खर्च करता है। उसके माता पिता अधिक दान-पुण्य करने वाले होते हैं।
4. स्टोर रूप को पूर्व दिशा में बनाने या इस दिशा में उपरोक्त सामान रखने से सामाजिक रिश्तों में प्रगति नहीं होती यह उसे बाधित कर कटुता बढ़ाता है। घर का मुखिया आजीविका के लिए यात्रा ही करता रहता है।
5. आग्नेय दिशा में रखने से धन की हानि होती है। आमदानी अठन्नी और खर्चा रुपय्या जैसे हालात होते हैं। घर में हैसियत से ज्यादा कीमती सामान आता है।
6. दक्षिण दिशा में स्टोर रूप रखने से सुरक्षा का भाव तो आता है परंतु परिवार के सदस्यों के बीच गलमफहमी के कारण आपसी मतभेद बढ़ जाते हैं।
7. नैऋत्य दिशा में रखने से अनाज आदि खाद्य सामग्री में जल्दी ही कीड़े लगने लगते हैं। घर के वृद्ध लोग शीत और गैस रोग से पीड़ीत हो जाते हैं। दवाईयों का खर्च बढ़ जाता है।
8. पश्चिम दिशा में स्टोर रूप बनाने से घर के युवा यात्रा से संबंधित कार्यक्षेत्र में या व्यापारिक सौदों से लाभ प्राप्त करते हैं। घर का मुखिया बुद्धिमान होता है, लेकिन उसके पराई स्त्री के आकर्षण में फंसने की संभावना रहती है।
9. वायव्य कोण में भंडारण या स्टोर रूम होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और व्यक्ति मान-सम्मान प्राप्त करता है। ऐसे घर का मुखिया यात्रा प्रेमी होता है। हालांकि मन में अशांति रहती है और किसी महिला के चक्कर में बदनामी होती है।
10. स्टोर रूम को अनियमित आकार का न बनवाएं। स्टोर रूम में नहीं सोना चाहिए। स्टोर रूम की दीवारों पर गहरा या चटक रंग नहीं होना चाहिए।
11. घर के हॉल के भीतर या उससे जुड़ा हुआ स्टोर रूम हो, तो उस घर के सदस्य अक्लमंद होते हैं। वे लेखक या व्यापारी होते हैं। वे बहुत ही सात्विक और महिलाओं से सहयोग सहयोग प्राप्त करने वाले होते हैं।
12. पूजा घर में, पूजाघर के एकदम सामने या उससे जुड़ा हुआ स्टोर रूम हो, तो उस घर का मुखिया ईमानदार और बुद्धिमान होता है। वह खूब पैसा कमाता है।
13. यदि घर के अगले भाग के दाएं हाथ की खिड़की वाले कमरे को स्टोर रूम बना रखा हो, तो उस घर के मुखिया का पिता या एक बेटा समाज के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, परंतु साथ ही वह आरामपरस्त और धीरे-धीरे काम करने वाला आदमी होता है। ऐसा आदमी सरकारी नौकर हो सकता है या सरकार से लाभ पा सकता है ।
14. बेडरूम से लगा, बेडरूम के रूप में उपयोग किए जाने वाला या यदि स्टोर रूम का रास्ता बेडरूम से होकर जाता हो तो ऐसे घर वाली की पत्नी भाग्यशाली होती है। ऐसे मुखिया की तरक्की शादी के बाद ही होती है।
15. मकान के अगले भाग के बाएं हाथ वाले रूप में प्रकाश मध्यम रहता हो और वहां घर का राशन रखा रहता हो, तो ऐसे घर-परिवार में गलतफहमी के कारण आपसी लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं।
16. स्टोर रूप में ही यदि गहने-कपड़े इत्यादि रखे जाएं, तो ऐसे घर के लोग पैसे उधार देने का काम करते हैं, कीमती और लग्ज़री आइटम या बड़े सौदों से पैसा कमाते हैं।
17. यदि स्टोर रूम अन्य कमरों से बड़ा हो और वहां अंधेरा रहता हो, तो उस घर का मुखिया गलत तरीके से धन कमाकर कई लोगों को अपना शत्रु बना लेता है।
18. स्टोर रूम किसी चढ़ाव के नीचे हो, संकरा हो, गलियारे में हो और उसके पास में बाथरूम या नाली तो यह दर्शाता है कि उस घर का मुखिया निश्चित ही कड़ी मेहनत करके ही धन कमाता है, परंतु वह अशांत और दु:खी रहता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं! आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का कारण लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से कारोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_______________________________