Advertisement

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में गंजबासौदा शहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गंज बासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में गंजबासौदा शहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना गंजबासौदा शहर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत के मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार
बासौदा पुलिस ने 300 क्विंटल चना अनुमानित कीमत रु.17 लाख समेत प्रयुक्त ट्रक कीमत रु.20 लाख कुल मशरूका ₹37 लाख जप्त किया*
-सियाराम एण्ड संस फर्म के प्रोप्राइटर राकेश गुप्ता पुत्र बृजकिशोर गुप्ता, निवासी जैन मंदिर बाली गली, गंजबासौदा द्वारा थाना गंजबासौदा शहर में आकर बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्टर दीपक रघुवंशी महादेव रोड लाइन्स, गंजबासौदा के माध्यम से ट्रक क्रमांक MP20HB5677 के द्वारा 500 कट्टे चना (300.90 क्विंटल), जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹17,08,751 है, को बामोर मुरैना भेजा गया था। इस ट्रक को 26 या 27 मार्च को बामोर मुरैना पहुँच जाना था, लेकिन ट्रक नियत स्थान पर नहीं पहुँचा। जब संबंधित व्यक्तियों से संपर्क किया गया तो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की
गंजबासौदा शहर पुलिस ने 01.04.2025 को संदेह के आधार पर ट्रक मालिक भरत राय, उसका पुत्र आयुष राय, ट्रक ड्राइवर कमलेश लोधी, क्लीनर हेमराज राजपूत एवं ट्रांसपोर्टर दीपक रघुवंशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक: 225/25 धारा: 316(2), 315(2), 3(5)BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


इस गंभीर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में ट्रक मालिक भरत राय को अभिरक्षा में पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने अपने पुत्र आयुष राय, ड्राइवर कमलेश लोधी एवं क्लीनर हेमराज के साथ मिलकर योजनाबद्ध रूप से चने को हड़पने की साजिश रची थी। उन्होंने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ट्रक पलट गया है और चना नष्ट हो गया जव
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि चना को थाना जवेरा अंतर्गत ग्राम सिंग्रामपुर, जिला दमोह के एक खंडहरनुमा स्थान में छुपाया गया था, जहां से 240 क्विंटल चना बरामद किया गया। अतिरिक्त 60 क्विंटल चना आरोपी आयुष राय के कब्जे से सागर-झांसी रोड से बरामद किया गया एवं चालक कमलेश के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ट्रक को दतिया से जप्त किया गया।
जप्त चना: 300 क्विंटल 90 किलोग्राम (मूल्य लगभग ₹17,08,000)
घटना में प्रयुक्त ट्रक: कीमत लगभग ₹20 लाख
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. योगेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में उनि. राधेश्याम यादव, प्रआर. भूपेन्द्र चौबे, आर. शिवप्रताप सिंह, आर. संतोष शुक्ला, सायबर टीम से उनि. गौरव रघुवंशी एवं प्रआर. पवन जैन की विशेष भूमिका रही।
इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है, जिससे जिले की पुलिस टीम का मनोबल और अधिक सशक्त हो सके और पुलिस की आमजन से अपील जिला पुलिस द्वारा जनता से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या संदेहास्पद गतिविधियों की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!