सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव अभयसिंहपुरा से दुःखद खबर सामने आई है। जहाँ डिग्गी में डूबने से किसान पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। गाँव के 40 वर्षीय देवीलाल पुत्र मोहनराम जाट शुक्रवार शाम को अपने खेत में बूस्टर चलाने डिग्गी पर गया। यहां युवक का पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और डूब जाने से उसकी मौत हो गई। हैड कांस्टेबल बलवीर काजला सहित पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शव को उपजिला अस्पताल में रखवाया गया। शनिवार को मृतक के भाई राजूराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी और हैड कांस्टेबल देवाराम ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवक की मौत से किसान परिवार में माहौल ग़मगीन हो गया है।