सत्यार्थ न्यूज लाइफ
सोयत कला से मनोज कुमार माली
अजाक्स संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, रखी गईं कई अहम मांगे
नगर के नया बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब के पार्क के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के तत्वावधान में एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार विजय कुमार सेनानी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अजाक्स संघ ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें सरकार के समक्ष रखीं ज्ञापन में प्रमुख रूप से रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती करने, छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने, पदोन्नति में आरक्षण के नियमों को लागू करने, एनपीएस व यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने तथा सुसनेर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर पार्क का सौंदर्याकरण कराने की मांग की गई संघ का कहना है कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव की स्थिति बन रही है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। साथ ही मनोज गौर केला द्वारा बनाए गए पदोन्नति में आरक्षण नियम को लागू करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर अजाक्स के तहसील अध्यक्ष पीरूलाल जादमे, जन शिक्षक शिवलाल ओसारा, प्रभुलाल जादमे (बीईओ कार्यालय), शिक्षक देवीलाल आटोडिया, संतोष जादमे, रामचंद्र वर्मा, संतोष लोभाना, ईश्वर सहित अजाक्स के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।