सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गत 27 मार्च 2025 को एन एच11 के जोरावरपुरा से एस एच6 के आडसर वाया मोमासर सड़क को एन एच का हिस्सा बनाने के क्रम में गांव के एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख उद्योगपति श्री के एल जैन के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी से मिलकर अपनी बात रखी उसी क्रम में उनके निर्देशानुसार शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक माननीय ताराचंद सारस्वत के सक्रिय कार्यकर्ता सुपुत्र राजेश सारस्वत के नेतृत्व में मोमासर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य की उपमुख्यमंत्री व वित्त एवं सा. नि. मंत्री दियाकुमारी से मिल कर घोषित बजट में नकोदेसर से लाछड्सर 51 किलोमीटर सड़क निर्माण से आगे की 9 किलो मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के समकक्ष सड़क के लिए मिला। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में राजेश सारस्वत सहित विद्याधर शर्मा,निरंजन इंदौरिया,निरंजन सेठिया शांतिलाल सेठिया,सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।