सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बें के देवनारायण कॉलोनी में स्थित राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ परिसर के देर रात करीब 11 बजे से 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घुसकर महाविद्यालय परिसर ने बने ट्यूबेल का केबल काटकर चोरी कर ली व मोटर पंप चोरी का भी प्रयास किया। इससे पूर्व भी चोरों ने जलकुंड का ताला तोड़कर मोटर ले जाने का प्रयास किया। प्राचार्य महावीर नाथ ने थाने पहुंच परिवाद देते हुए थानाधिकारी को बताया कि राजकीय संपत्ति की चोरी व नुकसान करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई हिम्मत न कर सके फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।