सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
जय श्री गणेशाय नमः
जय श्री कृष्णा
🕉️आज का पंचांग -04.04.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
________________________________
____आज विशेष___
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पत्नी को पति के
साथ कहां बायें और कहां दायें बैठना चाहिए
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक……………….04.04.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….. ..उत्तर
गोल………………………. … उत्तर
ऋतु……………………………बसंत
मास………………………… . चैत्र
पक्ष……………………………शुक्ल
तिथि………..सप्तमी. रात्रि. 8.13 तक / अष्टमी
वार………………………… शुक्रवार
नक्षत्र…….आर्द्रा. रात्रि. 5.21* तक / पुनर्वसु
चंद्रराशि……………. मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……..शोभन. रात्रि. 9.44 तक / अतिगंड
करण……………….गर. प्रातः 8.51 तक
करण..वणिज. रात्रि. 8.13 तक / विष्टि(भद्रा)
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_____________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 6.21.01 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.48.03 पर
दिनमान-घं.मि.से……………12.27.02
रात्रिमान-घं.मि.से………….. 11.31.56
चंद्रोदय………………….10.57.44 AM पर
चंद्रास्त…………………1.30.45 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.11.01 से 12.35 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.41 से 5.15 तक(अशुभ)
गुलिक……….. प्रातः 7.54 से से 9.28 तक
अभिजित…… मध्या.12.10 से 12.59(शुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………..आज नहीं है।
दिशा शूल……………………पश्चिम दिशा
दोष परिहार……..जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं।और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *)
________________________________
लग्न …………….. मीन 19°41′ रेवती 1 दे
सूर्य …………….. मीन 20°18′ रेवती 2 दो
चन्द्र ………….. .मिथुन 6°58′ आद्रा 1 कु
बुध * ……… मीन 3°10′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र * ………. मीन 2°4′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………… कर् 0°26′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति ……. वृषभ 22°14′ रोहिणी 4 वु
शनि ………..मीन 0°43′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……….मीन 2°26′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * .. .कन्या 2°26′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
दैनिक लग्न समय सारिणी
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन ………………..06:21 – 06:52
मेष ……………….. 06:52 – 08:30
वृषभ……………….. 08:30 – 10:27
मिथुन ………………….10:27 – 12:42
कर्क …………………12:42 – 14:59
सिंह …………………14:59 – 17:13
कन्या ………………17:13 – 19:26
तुला …………………19:26 – 21:43
वृश्चिक …………………21:43 – 23:59
धनु ………………..23:59 – 26:04*
मकर ………………..26:04* – 27:49*
कुम्भ ………………..27:49* – 29:20*
मीन …………………29:20* – 30:20*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………..प्रातः 6.21 से 7.54 तक
लाभ……………प्रातः 7.54 से 9.28 तक
अमृत…………प्रातः 9.28 से 11.01 तक
शुभ…………अपरा. 12.35 से 2.08 तक
चंचल…………..सायं. 5.15 से 6.48 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……………रात्रि. 9.41 से 11.08 तक
शुभ…रात्रि. 12.34 AM से 2.01 AM तक
अमृत…रात्रि. 2.01 AM से 3.27 AM तक
चंचल…रात्रि. 3.27 AM से 4.54 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6— 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.39 AM तक—–आर्द्रा—-1——-कू
05.30 PM तक—–आर्द्रा—-2——–घ
11.23 PM तक—–आर्द्रा—-3——–ङ
05.19 AM तक—–आर्द्रा—-4——–छ उपरांत रात्रि तक—-पुनर्वसु—-1——-के
_______राशि मिथुन – पाया चांदी______
________________________________
___आज का दिन__
_______________________________
व्रत विशेष…….. चैत्र नवरात्रि व्रत जारी है।
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…..नवपद् ओली पूजा प्रारंभ (जैन)
चैत्र नवरात्रि…… सप्तम् (मां कालरात्रि पूजन)
दिन विशेष……विश्व खनन् जागरूकतादिवस
पंचक………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………..रात्रि. 8.13 से रात्रि पर्यंत
खगोल विशेष……………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………. .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………. आज नहीं है।
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………….05.04.2025
तिथि……………..चैत्र शुक्ला अष्टमी शनिवार
व्रत विशेष…………. चैत्र नवरात्रि व्रत जारी है
अन्य व्रत…………………. अशोकाष्टमी
पर्व विशेष……………….. दुर्गाष्टमी पूजन
चैत्र नवरात्रि………अष्टम् (मां महागौरी पूजन)
दिन विशेष……………. राष्ट्रीय नौवहन दिवस
दिन विशेष……… अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………….. .प्रातः 7.45 तक
खगोल विशेष………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…… रात्रि. 5.32* से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पत्नी को पति के साथ कहां बायें और कहां दायें बैठना चाहिए
शास्त्रों में पत्नी को वामांगी का दर्जा दिया गया है,जिसका अर्थ होता है बाएं अंग का अधिकारी। इसलिए पुरुषों के शरीर का बायां शरीर का हिस्सा महिलाओं का माना जाता है। इसका कारण यह है कि भगवान शिव के बाएं अंग से स्त्री की उत्पत्ती हुई थी,जिसका प्रतीक है कि महादेव का अर्धनारीश्वर शरीर। लेकिन शास्त्रों में कई मामलों में महिलाओं को दायीं ओर होने को भी कहा गया है। जिसमें महिलाओं को दायीं ओर रहकर ही कुछ कार्य को करना होता है। आइए जानते हैं पत्नी को कब दायीं ओर और कब बाईं ओर होना चाहिए। इसके पीछे क्या है धार्मिक और शास्त्रिय मत
इन कार्यों में बायीं ओर बैठती हैं पत्नी
शास्त्रों में स्त्री पुरुष की वामांगी होती है इसलिए सिंदूर दान करते समय,द्विरागमन,भोजन करते समय,सोते समय,सेवा के समय, आशीर्वाद ग्रहण करते समय और ब्राह्मणों के पांव धोते समय पत्नी को पति के बायीं ओर रहना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इन कार्यों में दायीं ओर बैठती हैं पत्नी
वामांगी होने के बाद भी कुछ कार्यों में पत्नी को दायीं ओर रहकर कुछ करने के लिए शास्त्र कहता हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि कन्यादान करते समय, विवाह,यज्ञकर्म एवं जातकर्म,नामकरण और अन्न प्राशन के शुभ अवसर पर पत्नी को पति के दाहिने भाग की ओर बैठना चाहिए।
जानिए क्या है दाएं और बायीं ओर का चक्कर
पत्नी के पति के दाएं और बायीं ओर बैठने संबंधी मान्यता के पीछे तर्क यह है कि जो कार्य सांसारिक होते हैं अथवा जो कर्म इह लौकिक होते हैं,उसमें पत्नी को पुरुष के बायीं ओर बैठना चाहिए। जैसे मांग में सिंदूर भरते समय,सेवा करते समय, सोने के समय आदि कार्यों में पत्नी वामांगी का कार्य करती है। यज्ञ,कन्या दान करते समय,विवाह आदि ये सभी शुभ कार्य पुरुष प्रधान होते हैं। इसलिए इन कार्यों में पत्नी को पुरुष के दायीं ओर बैठने का नियम शास्त्रों में बताया गया है।
भगवान शिव ने दिया समानता का संदेश
भगवान शिव की अर्धनारीश्वर रूप में पूजा की जाती है क्योंकि भगवान शिव के बायीं हिस्सा से स्त्री की उत्पत्ती हुई थी। भगवान का यह अवतार स्त्री और पुरुष की समानता का संदेश देता है। शिव ने यह रूप अपनी इच्छा से लिया था ताकि वह संसार के संदेश दे सकें कि बिना स्त्री के पुरुष अधूरा है और बिना पुरुष के स्त्री अधूर है। ईश्वर की नजर में स्त्री और पुरुष दोनों एक समान हैं और दोनों का बराबर सम्मान है।
शिवपुराण में मिलती है कथा
शिवपुराण में एक कथा मिलती है कि किस तरह भगवान शिव ने अपनी वामांगी का अधिकारी बताया। कथा के अनुसार,जब भगवान राम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे तब देवी सती ने उनकी परिक्षा लेने के लिए सीता का रूप धारण कर लिया था। लेकिन भगवान राम माता सती को पहचान लेते हैं और उनकी प्रार्थना करते हैं।
भगवान शिव हो जाते हैं नाराज
जब देवी सति वापस कैलाश आती हैं तब भगवान शिव नाराज हो जाते हैं। भगवान शिव माता सती से कहते हैं कि आपने मेरे आराध्य देव की परिक्षा लेकर गलत कार्य किया है। ऐसा करके आपने भगवान राम का अपमान किया है। इसलिए आपने वामांगी होने का अधिकार खो दिया है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी संभावना है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है,क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी विशेष व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज का मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने साथी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें।। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही अपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________________________


















Leave a Reply