भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख का इंडियन युथ क्लब के संस्थापक रूहाब मेमन एवं युवाओं ने मनाया जन्मदिन
संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर
भानुप्रतापपुर :- इंडियन युथ क्लब के द्वारा भानुप्रतापपुर थाना के बहादुर थाना प्रभारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामेश्वर देशमुख जी का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया । इस जन्म दिन की मौके पर युवाओं ने टीआई देशमुख जी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की इस दौरान इंडियन युथ क्लब संस्थापक रूहाब मेमन युवा पत्रकार खिलेश्वर नेताम ट्रैक सीजी पत्रकार शेख रिज़वान आफताब मेमन, इंडियन युथ क्लब के सदस्य आयुष शर्मा असलम खान, अयान खान , एसडीओपी सर एवं थाना स्टॉप सहित युवा साथी मौजूद रहे ।