सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 215वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचे पूर्व विधायक माहिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन शराब माफियाओं के साथ मिला हुआ है। तभी ये हठधर्मी सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज ही नहीं सुन रहे है। महिया ने कहा कि आमजन 215दिनों से अपने सामाजिक ताने बाने को बचाने एवं भावी पीढ़ी को नशावृति से बचाने हेतु गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए लम्बे समय से शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है। सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक शीघ्र आमजन की मांग माननी चाहिए। एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि हम शान्ति पूर्वक लम्बे समय से गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए संघर्ष कर रहे है। लम्बे संघर्ष के उपरांत भी सरकार एवं प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे है। गांव के युवा एवं आमजन आक्रोशित हो रहे। शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन का निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान धरनास्थल पर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए धरनार्थियों ने जमकर नारे लगाए आज धरनास्थल पर केशराराम चोटिया आदूराम,भरत,सहीराम चोटिया परमेश्वरलाल चोटिया ओमप्रकाश चोटिया मदन,सीताराम,बीरबलराम कानाराम मोटाराम सांसी,बलबीर चोटिया,किशन चोटिया उपस्थित थे।