सेवाज्ञ संस्थानम समाजसेवी संस्था कि एक सुनहरा पहल…
संस्था ने मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत चनाडोंगरी को अपना मित्र चुना है।
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। सेवाज्ञ संस्थानम समाजसेवी संस्था ने छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (अनुसूचित जनजाति क्षेत्र) इकाई ने मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत चनाडोंगरी को अपना मित्र चुना है। चनाडोंगरी की सरपंच मीरा पाव और सेवाज्ञ संस्थानम के अध्यक्ष आशीष ने दिनांक 29-03-2025 को सहमति पत्र पर आने वाले समय में विभिन्न विषयों हेतु जन-जागरूकता व सामाजिक समरसता में बढ़ोतरी हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। इस बैठक में सरपंच मीरा पाव, उप-सरपंच पुष्पेंद्र सिंह पाव, सेवाज्ञ संस्थानम के अध्यक्ष आशीष, वही वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के सेवाज्ञ संस्थानम के सदस्य उत्तम चंद्राकर, डॉ अनुराधा शुक्ला, डॉ ददन सिंह, डॉ राजेश रमण के अलावा अधिकाधिक संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।