दुर्घटना से बचाव हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर संकेतक, रिफ्लेक्टर लगवाये
पार्किंग स्थलों हेतु शीघ्र करें टेंडर की कार्यवाही
कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता मे आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सुगम आवागमन हेतु हुए कई अहम निर्णय
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता कटनी
कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शहर में सुगम आवागमन हेतु पार्किंग स्थलों का निर्धारण कर पार्किंग की सुविधा प्रदान करनें के साथ ही दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील ब्लैक स्पाट स्थलों पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चिन्हित स्थलों पर संकेतक, रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर आदि लगवानें के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे दिए।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक मे दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क से जुड़े विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें देते हुए प्रभावी कदम उठाने और कारगर पहल करने के निर्देश दिए।
बैठक में सुगम यातायात हेतु कटनी नगर के पांच स्थलों स्टेशन मार्ग स्थित गुलाबचंद स्कूल, रेल्वे स्टेशन ब्रिज एग्जिट गेट, अंजूमन स्कूल, विश्वकर्मा पार्क, चौपाटी आदि स्थलों में पार्किंग की सुविधा प्रदान करते हुए टेंडर आदि की कार्यवाही करनें के निर्देश निगमायुक्त नीलेश दुबे को दिए। बैठक के दौरान शहर में संचालित ऑटो पार्टस की दुकानों में तेज आवाज करने वाले साईलेंसर पर प्रतिबंध लगानें हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटनी को दल गठित कर कार्यवाही करनें के निर्देश कलेक्टर श्री यादव नें दिए।
बैठक के दौरान सुलभ यातायात हेतु शहर के अंदर प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने खिरहनी ओव्हर ब्रिज के नीचे संचालित भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करानें, शहर में नो पार्किंग स्थलों का चयन कर नो पार्किंग का बोर्ड लगाने और पीर बाबा बायपास से पन्ना नाका एवं जुहला बाईपास से गर्ग चौराहा तक निर्धारित दूरी पर वाहनों की गति नियंत्रण हेतु 6 लेयर रंबल स्ट्रिप, सांकेतिक बोर्ड, दिशा सूचक आदि सांकेतिक बोर्ड लगाने जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए आजाद चौक में वर्कशॉप दुकानों पर सडक पर अतिक्रमण कर वाहन मरम्मत करनें वालों को हिदायत देते हुए कार्यवाही करनें, ई- रिक्शा स्टॉपेज स्थल पर चयन करनें तथा ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे अनिवार्यतः रेडियम पट्टी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव नें जिला शिक्षा अधिकारी को आर.टी.ओ, ट्रेफिक, बीआरसी की टीम गठित कर स्कूली वाहनों के वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन, दस्तावेजों की जांच, योग्यता आदि का परीक्षण करानें हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री यादव ने निर्माणाधीन सड़कों, पुलिया आदि के डायवर्सन की जानकारी बड़े संकेतक बोर्ड लगाकर देने की हिदायत अफसरों को दी।
कलेक्टर श्री यादव ने दुर्घटना की दृष्टि से चिन्हित ब्लैक स्पॉट, लखापतेरी, झिंझरी, बायपास चाका चौराहा, सुरखी टेंक, सरसवाही मोड़ और जुहला बायपास आदि स्थानों में स्थानीय जरूरतों के मुताबिक प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, रिफ्लेक्टर ब्लिंकर, रम्बल स्ट्रिप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
बैठक मे सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के कार्यपालन यंत्री व प्रबंधक सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।