सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। जुए की फड़ों पर हार – जीत का दांव लगाते आठ पकड़े, नकदी बरामद
दतिया। पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर जुए की फड़ों पर दबिश देकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुए की फड़ों पर दबिश इंदरगढ़, पंडोखर, गोंदन, सेवढ़ा आदि स्थानों पर दी गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना पुलिस को राधेश्याम के खेत की मेड़ दाल मिल रोड ड पर जुए की फड़ लगी होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो मौके से भूपेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह परिहार, शिखर गुप्ता, निवासीगण अंदर बस्ती को पकड़ा गया। आरोपियों से 550 रुपए नगद व ताश की गड्डी बरामद की गई। वहीं सेंवढ़ा थाना पुलिस ने बेरछा तिराहा से वीरेंद्र चौहान, रिंकू यादव को 1050 नगद व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया। गोंदन थाना पुलिस ने ग्राम गोंदन से रामबाबू यादव, मुकेश कुशवाह, बलवान कुशवाह को 720 नगद व ताश की गड्डी के साथ पकड़ा। पंडोखर थाना पुलिस ने आकाश पुत्र अभिलाश केवट, कपिल पुत्र हरीकिशन केवट, देवेंद्र पुत्र घनाराम केवट निवासी पंडोखर को 910 रुपए व ताश की गड्डी के साथ हार जीत का दांव लगाते हुए गिरफतार किया