सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
होली के पावन पर्व पर ज्ञानोदय साहित्य संस्था कर्नाटक की ओर से वर्चुअल विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेंगलुरु महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमा रोडनवर ने की। इस दौरान उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जो कि भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देते है। राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राम नारायण साहू राज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक की अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. वसुधा कामत ने अतिथियों का परिचय देते हुए सुचारु रुप से कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के तौर पर हरियाणा के डॉ.सीएस.वर्मा प्रभाकर नेमीचंद शांडिल्य,उत्तर प्रदेश से डॉ.कीर्ति वर्धन और राजस्थान से डॉ.इंदिरा गुप्ता यथार्थ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव हेमासर हाल (बेंगलूरु) के नन्दलाल सारस्वत को प्रथम स्थान,डॉ. पल्लवी कुलकर्णी को द्वितीय स्थान,लीना पेंढारकर को तृतीय स्थान और डॉ. बी निर्मला को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों को इंद्रधनुष साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को संस्था की ओर से बधाई एंव शुभकामनाएं दी गई। सूचना मिलते ही सारस्वत के जानकारों व परिवारजनों ने भी बधाई दी।