सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्री रामायण प्रचार मण्डल,उधना-सूरत की ओर से सोमवार को राजस्थानी पारम्परिक मातृ शक्ति आस्था,प्रेम एवं पारिवारिक सौहार्द्र के प्रतीक 15 वीं भव्य विशाल सार्वजनिक गणगौर शोभायात्रा के आयोजन हुआ जिसमें गणगौर की शाही सवारी राजसी ठाठ बाट के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में दिल्ली के सुप्रसिद्ध करण शर्मा एवम पार्टी द्वारा राधाकृष्ण एवम शिवपार्वती की सजीव झांकीया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसने सब का मन मोह लिया। इस शोभायात्रा में भव्य नृत्य नाटिका ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा सुसज्जित रथ बैलगाड़ी, डीजे ओर बैंड बाजो के साथ सांय 6 बजे भराड़िया हाउस आशा नगर,उधना से रवाना हुई जो हरिनगर-1/2,अमृत नगर वह शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रणछोड़ नगर श्री लाभेश्वर महादेव मंदिर पहुँची जहाँ पर आरती के पश्चात समापन हुई तत्पश्चात् ताप्ती नावरी ओवरा में विसर्जित की गई।इस दौरान मार्गो में जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तथा मार्ग में जगह जगह सोसाइटीओ द्वारा गणगौर पूजन,खोल भराई आरती एवम स्वागत स्वरूप जलपान का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाओं का जन सैलाब उमड़ा इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिकों ने भी भाग लिया।