सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
होली के दूसरे दिन से शुरू हुआ गणगौर का त्योहार सोमवार को ईसर गणगौर की पूजा के साथ आज धूमधाम से संपन्न हुआ। आज घरों में भी बड़ी महिलाओं व युवतियों ने धूमधाम से पूजा सपन्न करवाई शाम को महिलाएं और युवतियां डीजे की धुन पर नाचती गाती गणगौर को विदाई देने पहुंची आज क्षेत्र गणगौर सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार शाम हनुमान क्लब से भव्य सवारी निकाली गई। सवारी में सजे धजे घोड़े व ऊंट शामिल हुए। रथों पर सजी-धजी गणगौर माता की सवारी रही व लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा से सवारी का स्वागत किया। सेवा धाम छात्रावास के बालक बालिकाएं व सरस्वती संस्कृत विद्यालय के बच्चें शामिल हुए। सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नेहरू पार्क पहुंची। नेहरू पार्क में पंडित रामदेव उपाध्याय ने गणगौर को विधि विधान से भोग लगाया व प्रसाद वितरण किया गया। मार्ग में श्रद्धालुओं और आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान महिलाएं पारंपरिक परिधानों में मंगलगीत गाती नजर आईं, यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस जाब्ता पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी गई। सवारी में समिति सदस्य श्यामसुंदर पारीक,मनोज डागा,सत्यनारायण स्वामी,मनोज गुसाईं इंद्रचंद तापड़िया,लक्ष्मीनारायण भादू,महावीर माली,ललित बाहेती सहित कई लोग व्यवस्था में मौजूद रहें। सवारी यात्रा में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा सहित महिला सदस्य, आड़सर बास सत्संग महिला मंडल, राधिका सत्संग महिला मंडली,लक्ष्मी सुथार सहित अनेक संगठनों की महिलाएं शामिल हुई। समिति द्वारा कल नेहरू पार्क में गणगौर के फेरों का आयोजन किया जाएगा। देखे फ़ोटो वीडियो

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ किया पूजन
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- बिग्गा बास में महिलाओं ने आज घरों गणगौर का पूजन किया संपन्न
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- बिग्गा बास माँ बेटी ने भी किया गणगौर का पूजन
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-रिड़ी तावनियाँ गलर्स ने रविवार रात को आयोजित किया गणगौर का मेहंदी कार्यक्रम
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- बेंगलुरु में महिलाओं ने घरों गणगौर का पूजन किया संपन्न
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सूरत में महिलाओं ने घरों गणगौर का पूजन किया संपन्न
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- मणिपुर (इम्फाल ) में महिलाओं ने घरों गणगौर का पूजन किया संपन्न
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सुंगधा पीयूष तोषनीवाल ने नोएडा दिल्ली में किया गणगौर ईशर पूजन