सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.गौभक्त अरविंद सिंह शेखावत बीकानेर की तरफ से आज द्वितीय नवरात्रि परगौसेवा
गौभक्त अरविंद सिंह शेखावत बीकानेर की तरफ से आज द्वितीय नवरात्रि के अति पावन अवसर पर गौ माताओं के लिए ₹2500 की राशि समर्पित कर “दो कड़ाई मूंग चूरी” का अति पावन भंडारा गौशाला की गौ माताओं को समर्पित किया गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया गौशाला के भामाशाह पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर नो गो सखाओं के द्वारा 9 दिवसीय मुंगचुरी का अति पावन भंडारा का शुभ संकल्प लिया गया है जो आज गौ सखा अरविंद सिंह शेखावत बीकानेर के द्वारा गौसेवा की गई है 
2.भामाशाह हरिराम भादू ने अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर की गौसेवा
गौशाला के भामाशाह हरिराम भादू लिखमिसर दिखनादा के स्वर्गीय पिताजी श्री गुमानाराम की पांचवीं पुण्यतिथि पर गौशाला की गौ माताओं को गौग्रास के रूप में एक कड़ाई लापसी का भंडारा एवं गुड़ की सेवा समर्पित कर आत्म शांति की कामना की गौशाला कमेटी स्वर्गीय श्री गुमाना राम भादू की आत्मा शांति की कामना करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी के अगरसिंह पड़िहार ने बताया कि आज स्वर्गीय,गुमानाराम भादू के पुत्र हरिराम सहीराम कानाराम राजाराम,मनीराम,कैलाश कुमार पौत्र मनोज महेंद्र,रणवीर पड़ पौत्र अन्वे,अनमोल सभी ने गौशाला पधारकर अपने हाथों से गौसेवा कर आत्म शांति हेतु कमाना की। गौशाला कमेटी ने भादू परिवार का गौ सेवा करने पर आभार प्रकट किया।




















Leave a Reply