Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* बिलासपुर में मोदी बोले-कांग्रेस सरकार में खूब घोटाले हुए, PM ने कहा- जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी

*2* शाह बोले-लालू को लाज नहीं, गाय का चारा खा गए, सिर्फ अपने परिवार को सेट किया; NDA सरकार बनाइए, बिहार को बाढ़ मुक्त कर देंगे

*3* गृहमंत्री शाह का हरियाणा दौरा, मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी रहेंगे साथ

*4* 19 अप्रैल से चलेगी कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू स्टेशन पर काम बाकी, इसलिए पीएम कटरा स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे

*5* आज देश मनाएगा ईद… दिल्ली टू बंगाल शांति बनाए रखने के लिए प्लान; संभल में भी हाई अलर्ट

*6* संयुक्त किसान मोर्चा और KMM आज पंजाब में प्रदर्शन करेंगे। किसानों के दोनों फोरम आज दोपहर से सीएम भगवंत मान के अलावा अन्य कैबिनेट मिनिस्टर व विधायकों के खिलाफ ये प्रदर्शन करेंगे

*7* हिमाचल में लैंडस्लाइड से कारें दबीं, 6 मरे, हरियाणा की युवती घायल, पंजाब के टूरिस्ट की मौत; तूफान में पेड़ गिरने के बाद मिट्‌टी ढही

*8* आखिरी 30 गेंदों में CSK की बैटिंग हुई फेल, धोनी-जडेजा की धीमी बल्लेबाजी पड़ी टीम पर भारी, राजस्थान ने 6 रन से जीता मैच

*9* IPL में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, स्टार्क ने झटके 5 विकेट; डु प्लेसिस की फिफ्टी

*10* शेयर बाजार आज ईद की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा, इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी

*11* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, US टैरिफ अपडेट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*12* मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

*13* तीसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर सीरियस हैं ट्रंप, कहा- ‘मैं मजाक नहीं कर रहा”समझौता करो, नहीं तो बमबारी होगी…’ ‘न्यूक्लियर डील’ को लेकर ट्रंप की ईरान को खुली धमकी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!