सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर आज 30 मार्च से नौ दिवसीय मूंग चूरी भंडारा गौशाला के भामाशाह पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर ने अपने नौ गो सखाओं को पावन प्रेरणा देकर गौसेवा के लिए प्रेरित कर नौ दिवसीय मूंग चूरी का अति पावन भंडारा नित्य करने का शुभ संकल्प लिया है गौशाला कमेटी ने सभी नौ गो सखाओ के घर परिवारों के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।
चैत्र नवरात्रा के पावन पर्व पर एक संकल्प के साथ वेद लक्षणा गौ माताओं को नौ दिन 9 गौ सखाओं द्वारा प्रतिदिन भोग अर्पित किया जाएगा
1-हनुमान प्रसाद जी सुथार 2500 रु
2-अरविंद सिंह जी शेखावत 2500 रु
3-नीरज सिंह जी 2500 रु
4-सुनील जी माथुर 2500 रु
5-अतुल जी गोयल 2500 रु
6-अजय जी पुरोहित 2500 रु
7-रमेश कुमार बोहरा 2500 रु
8-रामदेव जी जोशी 2500 रु
9-वेद प्रकाश भादू 2500 रु



कोटासर गौशाला स्थित करणी माता मन्दिर में घट स्थापना कर की पूजा अर्चना
श्रीकरणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला स्थित करणी माता मंदिर पर आज घट स्थापना कर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र पर विशेष पूजा अर्चना की गई। पंडित विजय कुमार जाजड़ा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ घटस्थापना करवाई गई पुजारी ओम सिंह भाटी द्वारा मां की विशेष ज्योत प्रचलित की गई सभी ने मां करणी के जयकारे लगाए आज चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर गांव से दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।




















Leave a Reply