सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। करंट लगने से हुए किसान की मौत
दतिया में गोदन थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी एक किसान की खेत में पानी देते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस हादसे को लेकर छानबीन करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गांव जोहरा निवासी 32 वर्षीय युवा किसान ब्रजेश पिता ओम प्रकाश यादव रविवार सुबह घर से अपने खेत में लगी गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गया था। पानी की मोटर चलाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। दोपहर करीब 12 बजे आसपास के लोगो ने बृजेश को देखा तो वह मोटर के पड़ा हुआ था। लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी।
जानकारी लगते ही, परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को प्राइवेट वाहन से लेकर जिला अस्पताल आए। यहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान है। मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।