सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
अभी थोड़ी देर पहले बीदासर रोड पर रीडी व धर्मास के बीच रोड पर एक चारे से भरी खड़ी पिकअप से बाइक टकरा गई जिसमें बाइक सवार 30 वर्षीय गंगाराम पुत्र पीराराम निवासी बिग्गाबास रामसरा घायल हो गया सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट टीम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची और घायल को लेकर उपजिला अस्पताल पहुँचा जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।