प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025
जिले में स्कूल चलें हम अभियान एक से 4 अप्रैल तक
कलेक्टर श्री यादव ने शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में प्रवेशोत्सव आयोजन के संबंध में दिए निर्देश
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता कटनी
◾कटनी। जिले में नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरूआत एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान के रूप में की जायेगी। अभियान के दौरान एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शिक्षा विभाग के सभी मैदानी अधिकारियों सहित जिला परियोजना समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा हैं।
अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजित किए जाने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधियों , पंचायत पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों और पंच सरपंचों अवश्य आमंत्रित करें। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें प्रदान की जाय। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार ऐसी व्यवस्था की है कि नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में ही विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें मिल जायें।
कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया है कि ग्राम और बसाहट के शाला से बाहर रह रहे चिन्हित बच्चों का शाला में अवश्य नामांकन कराया जायेगा। बच्चों के अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जायेगा। कक्षा-1 से 8 तक सभी शालाओं में एक अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जायेगा। इस दिन शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी करें।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम
कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया है कि स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन शालाओं में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिये आमंत्रित किया जायेगा। इसी दिन स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, मीडिया, संचार मित्रों, पुलिस अधिकारी, राज्य शासन के अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये और ये आमंत्रित अतिथि उपस्थित बच्चों को पढ़ाई के महत्व से अवगत कराने और प्रेरणादायी कहानियाँ बच्चों को सुनायेंगे।इस दौरान सामाजिक संस्था एवं आमंत्रित व्यक्ति स्वैच्छा से विद्यार्थियों को शाला उपयोगी वस्तुएँ भेंट कर सकेंगे।
सांस्कृतिक एवं खेल-कूद गतिविधियाँ
“स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत 3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इसका उद्देश्य पालकों का विद्यालय से जुड़ाव करना है। इसी दिन शाला में उपस्थित पालकों को शैक्षणिक स्टॉफ द्वारा राज्य सरकार की स्कूल शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। पिछले शैक्षणिक सत्र में जिन विद्यार्थियों की 85 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही है, उनके पालकों को सभा में सम्मानित किया जायेगा।
हार के आगे जीत
“स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत 4 अप्रैल को ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जायेगा, जो किन्हीं वजहों से कक्षोन्नति प्राप्त करने में असफल हो गये हैं। पालकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिये समझाइश दी जायेगी। उन्हें बताया जायेगा कि असफल होने के बाद भी लगातार प्रयास से अच्छा भविष्य तैयार किया जा सकता है।