ग्राम कनेकेरा में जनसाहस संस्था द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया,जिला समन्वयक अर्चना ने महिला दिवस कि दी बधाई…
संवाददाता सूरज यादव
ग्राम कनेकेरा में जनसाहस संस्था द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें जिला समन्वयक अर्चना द्वारा महिला दिवस के सभी को बधाई दी गई और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आगे बढ़ाने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है,बताया गया।साथ ही कार्यक्रम में ग्राम सरपंच और सचिव मितानिन तथा बालिका पंचायत की बालिकाएं सम्मिलित हुई,जिसमें सभी बालिकाओं व महिलाओं के साथ गतिविधि कराई गई,महिलाओं ने मिंगल मिंगल गेम के माध्यम से कार्यक्रम का आनंद लिया साथ ही बालिकाओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई सभी उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वल्पाहार कराया गया साथ ही सभी महिलाओं को पानी के बोतल उपहार स्वरूप दिए गए ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कनेकेरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जनसाहस के सभी साथी जिला समन्वयक अर्चना जी केस वर्कर लेखराम जी, लतिका जी प्रिवेंशनलिस्ट सरस्वती जी,डोंगर जी और फील्ड काउंसलर प्रणति जी उपस्थिति रही।