संवाददाता – विद्या साहू
मां बेटी के साथ हुआ छेडकानी पुलिस ने नही दर्ज किया रिपोर्ट
पीड़िता ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार
चितरंगी:- गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिसिरगाव की घटना है कि रामेश्वर बैस पिता सुरेंद्र बैस ने दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को सायं 6:00 बजे घर मे घुस कर पीड़िता और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा पीड़िता ने बचाव केलिए मना करती रही इसके बावजूद रामेश्वर ने जबरन छेड़छाड़ किया । और मारपीट भी किया । पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया केलिन असफ़ल रहा। हल्ला गुहार पर पीड़िता की बेटी पहुची तो उससे भी छीना झपटी अभद्रता करने लगा । घर से नहर निकला तो धमकी देने लगा कि अगर कंही शिकायत किया तो पुलिस से फर्जी मुकदमे में फसा देगे और जेल चले जाओगे ।
उक्त घटना से पीड़िता का परिवार डरे सहमे हुए हैं। थाना गढ़वा में पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराने गई पीड़िता को पुलिस द्वारा धमका कर भगा दिया ।
पीड़िता ने आज उपखंड अधिकारी एवं sdop चितरंगी से न्याय की गुहार लगाया है। उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि और पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को कार्यवाही केलिए पत्र लिखा है।